वॉशिंगटन, वाईबीएन न्यूज। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के डलास में भारतीय मूल के नागरिक चंद्र नागमल्लैया की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिका में अब अवैध प्रवासियों के प्रति नरम रुख अपनाने के दिन अब लद गए। उन्होंने वादा किया कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि पिछले हफ्ते डलास में क्यूबा से आए अवैध प्रवासी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने 50 वर्षीय होटल मैनेजर नागमल्लैया की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोप है कि मार्टिनेज ने सहकर्मी नागमल्लैया का पीछा कर उन पर चाकू से हमला किया और उनका सिर कलम कर दिया। घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी को चाकू लहराते हुए देखा गया।
ट्रंप ने ठहराया बाइडन प्रशासन को जिम्मेदार
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा- टेक्सास में भारतीय नागरिक की हत्या हमारे देश के लिए शर्मनाक और भयावह है। यह कभी नहीं होना चाहिए था। बाइडन प्रशासन की नाकामी के कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी मार्टिनेज का आपराधिक इतिहास रहा है, उसके खिलाफ बाल यौन शोषण और कार चोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज थे। बावजूद इसके, क्यूबा ने उसे वापस लेने से इनकार कर दिया और बाइडन प्रशासन ने उसे अमेरिका में रहने दिया।
ट्रंप बोले- अवैध प्रवासियों पर सख्ती होगी
ट्रंप ने कहा कि अब अवैध आप्रवासी अपराधियों के लिए नरमी का दौर खत्म हो चुका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके कार्यकाल में अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाया जाएगा। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि आरोपी पर प्रथम श्रेणी की हत्या का मुकदमा चलेगा और उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
donald trump | us president donald trump | Illegal migrants