Advertisment

Trump ने माना कि भारत पर रूसी तेल पर 50% टैरिफ संबंधों में तनाव का कारण बना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माना कि भारत पर 50% टैरिफ से रिश्तों में तनाव आया। उन्होंने पीएम मोदी को अच्छा मित्र बताते हुए व्यापार वार्ता पर भरोसा जताया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Trump ने क्यों कहा 'India-China पर लगा दो 100 Tariff, कौन हैं G-7 देश? | यंग भारत न्यूज

Trump ने क्यों कहा 'India-China पर लगा दो 100 Tariff, कौन हैं G-7 देश? | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया है कि भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर लगाए गए भारी टैरिफ से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापार वार्ता से सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।

इंटरव्यू में माना- फैसला मुश्किल था

एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि भारत पर 50% टैरिफ लगाना आसान फैसला नहीं था, लेकिन यह अमेरिका के लिए एक बड़ा कदम था। ट्रंप ने साफ किया कि यह फैसला रूस पर दबाव बनाने और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करने की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अमेरिका रूस पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा।

भारत को बताया रणनीतिक साझेदार

इस बीच, भारत में अमेरिकी राजदूत पद के लिए ट्रंप प्रशासन द्वारा नामित सर्जियो गोर ने सीनेट में सुनवाई के दौरान भारत को "रणनीतिक साझेदार" बताया और रक्षा व आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने का वादा किया। गोर ने कहा कि भारत को रूसी तेल से दूर करना ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि भारत और अमेरिका एक बड़े व्यापार समझौते के करीब हैं।

मोदी की तारीफ की

राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "बहुत अच्छे दोस्त" बताते हुए कहा कि वे आने वाले हफ्तों में उनसे बातचीत करेंगे। ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती पर भरोसा जताया और चल रही व्यापार वार्ता से सकारात्मक नतीजों की उम्मीद व्यक्त की।
Advertisment
donald trump | donald trump on india tariffs | Extra Tariff India Russia Oil 
Extra Tariff India Russia Oil donald trump on india tariffs donald trump
Advertisment
Advertisment