Advertisment

Daddy! ट्रंप ने Israel- Iran को क्या कह दिया, जिस पर NATO महासचिव ने ली चुटकी

इजरायल- ईरान संघर्ष पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने मचाया बवाल। 'F-word' के इस्तेमाल पर उठे सवाल, NATO महासचिव मार्क रुटे ने हल्के अंदाज में ली चुटकी। जानिए ट्रंप ने क्यों कहा – "फिर डैडी को डांटना पड़ता है"।

author-image
Dhiraj Dhillon
NATO Secretary General Mark Rutte and Donald Trump

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मध्य-पूर्व में 12 दिनों तक चले इजरायल-ईरान संघर्ष पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा, “इजरायल और ईरान स्कूल के बच्चों की तरह लड़ रहे हैं… और कभी-कभी डैडी को डांटना पड़ता है।” यह बयान उन्होंने NATO समिट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया, जहां ट्रंप ने 'F-word' का प्रयोग कर हलचल मचा दी। जब इस पर सवाल उठा, तो ट्रंप ने सफाई देते हुए कहा, "कभी-कभी आपको वो शब्द बोलना पड़ता है।" इस दौरान नाटो महासचिव मार्क रुटे ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा, “और फिर डैडी को कड़ी भाषा इस्तेमाल करनी पड़ती है।”

Advertisment

F-word विवाद और ट्रंप का दावा

Ceasefire: लाइव टीवी इंटरव्यू में F-word के इस्तेमाल पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। ट्रंप ने इस भाषा को "स्थिति के अनुरूप" बताते हुए उचित ठहराया।ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर बमबारी ने इस युद्ध को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा-अगर हमने हमला नहीं किया होता, तो आज भी वे युद्ध में उलझे रहते। यह हिरोशिमा जैसा नहीं था, लेकिन असर वैसा ही था।

ऑपरेशन मिडनाइट हैमर

Advertisment
पिछले सप्ताह, अमेरिका के 7 B-2 बॉम्बर्स ने फोर्दो, नतांज और इस्फहान में मौजूद परमाणु ठिकानों पर 13,000 किलो के बंकर-बस्टर बम गिराए। इस अभियान को "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर" नाम दिया गया।अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, “हमलों ने गहरी तबाही मचाई।” हालांकि, डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ कुछ महीनों के लिए ही बाधित हुआ है। इस पर ट्रंप का पलटवार करते हुए कहा-वे नहीं जानते क्या हुआ..., हमारे पास स्पष्ट जानकारी है कि परमाणु प्रोग्राम पूरी तरह खत्म हो गया।
donald trump | iran israel war | Iran Israel conflict 2025
donald trump Iran Israel conflict 2025 iran israel war
Advertisment
Advertisment