America's entry in Iran-Israel War: फोर्डो-नतांज समेत तीन परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी, Donlad Trump बोले- ऑपरेशन सफल
ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकानों पर बमबारी। राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले को बताया "सफल मिशन"।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।ईरान और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में अब अमेरिका ने सीधा सैन्य हस्तक्षेप शुरू कर दिया है। अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों, फोर्डो, नतांज और इस्फहानए पर B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से बमबारी की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को "बहुत सफल ऑपरेशन" बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर उन्होंने लिखा- “हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया है। सभी विमान ईरानी हवाई क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकल आए हैं और मिशन सफल रहा। हमारे बहादुर अमेरिकी योद्धाओं को सलाम। अब समय है शांति का।”
Photograph: (googl)
B-2 बॉम्बर्स ने गिराए बंकर बस्टर बम
Israel- Iran war: एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि हमले में बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल किया गया, जो मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर (MOP), 30,000 पाउंड का बंकर बस्टर बम, ले जा सकते हैं। यह बम विशेष रूप से गहराई में छिपे परमाणु ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए डिजाइन किया गया है।B-2 बॉम्बर्स को मिसौरी स्थित व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से उड़ान भरते और प्रशांत महासागर की दिशा में बढ़ते देखा गया था। शनिवार सुबह इन्हें ईरान के हवाई क्षेत्र में ऑपरेशन करते हुए ट्रैक किया गया।
वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर | यंग भारत न्यूज
इजराइल ने जताई थी तत्परता, अमेरिका ने दी मदद
इससे पहले इजरायली अधिकारियों ने अमेरिका से आग्रह किया था कि वे ईरान पर कार्रवाई में देरी न करें। उनका कहना था कि अगर अमेरिका साथ न भी दे तो इज़राइल अकेले ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए कदम उठाने को तैयार है। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप के हालिया बयानों से संकेत मिल रहे थे कि अमेरिका सीधे तौर पर युद्ध में शामिल हो सकता है, और अब यह आधिकारिक रूप से सैन्य हस्तक्षेप बन चुका है।
इस हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला ईरान की जवाबी कार्रवाई को निमंत्रण दे सकता है और क्षेत्र में पूर्ण युद्ध की आशंका को और अधिक गंभीर बना सकता है। ईरान, इजराइल और अब अमेरिका, तीनों देशों की सैन्य सक्रियता ने वैश्विक स्तर पर चिंताएं बढ़ा दी हैं। आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं, जबकि दुनिया उम्मीद कर रही है कि कूटनीति के जरिए समाधान निकले।
Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | iran israel war | america | Donald Trump Announcement Today