/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/karva-chauth11-75-2025-10-30-11-12-46.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: साउथ कोरिया के बुसान शहर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक में कई अहम आर्थिक और व्यापारिक फैसले लिए गए। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत दो घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें टैरिफ, सोयाबीन व्यापार, रेयर अर्थ मिनरल्स, सेमीकंडक्टर चिप्स और फेंटेनाइल जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
टैरिफ को 57% से घटाकर 47% करने का निर्णय लिया
बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह बैठक बेहद सफल और ऐतिहासिक रही, जिसमें अमेरिका और चीन के बीच नए आर्थिक अध्याय की शुरुआत हुई है। ट्रंप ने बताया कि चीन पर लगाए गए टैरिफ को 57% से घटाकर 47% करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इसे अमेरिका-चीन संबंधों के लिए शानदार कदम बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार को नई गति देने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं।
सोयाबीन की खरीद को लेकर सहमति बनी
बैठक के प्रमुख बिंदुओं में से एक सोयाबीन की खरीद को लेकर सहमति रही। ट्रंप ने घोषणा की कि चीन अमेरिकी सोयाबीन की खरीद तुरंत दोबारा शुरू करेगा, जो बीते वर्षों से विवाद का विषय बना हुआ था। इस समझौते से अमेरिकी किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ट्रंप ने यह भी बताया कि बैठक के दौरान फेंटेनाइल की अवैध तस्करी रोकने पर भी विशेष चर्चा हुई। चीन ने वादा किया है कि वह इस घातक ड्रग के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगा। वहीं सेमीकंडक्टर चिप्स को लेकर शी जिनपिंग ने कहा कि चीन NVIDIA और अन्य अमेरिकी कंपनियों के साथ आगे सहयोग के रास्ते तलाशेगा। बैठक में मौजूद अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात को लेकर भी सहमति बन गई है। चीन ने भरोसा दिलाया कि वह इन महत्वपूर्ण खनिजों का निर्यात जारी रखेगा, जिससे वैश्विक सप्लाई चेन से जुड़ी चिंताएं काफी हद तक कम होंगी।
निर्णयों पर औपचारिक घोषणाएं की जाएंगी
डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक को अद्भुत और रचनात्मक बातचीत बताते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव खत्म होंगे और निकट भविष्य में इस बैठक में लिए गए निर्णयों पर औपचारिक घोषणाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शी जिनपिंग के साथ उनकी चर्चा बेहद सकारात्मक रही और यह अमेरिका-चीन संबंधों के एक नए युग की शुरुआत है। ट्रंप-शी जिनपिंग की बैठक में बने बड़े फैसले, घटा टैरिफ और फिर शुरू होगी सोयाबीन खरीद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us