/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/elon-musk-donald-trump-2025-07-06-06-37-49.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Donald Trump vs Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने की घोषणा की है, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘बकवास’ और ‘बेवकूफी’ करार दिया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में दो दलीय व्यवस्था की परंपरा रही है और तीसरी पार्टी शुरू करना केवल भ्रम पैदा करेगा। पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “रिपब्लिकन पार्टी के साथ हमें जबरदस्त सफलता मिली है। तीसरी पार्टी शुरू करना उलझन पैदा करता है। मस्क इसे मजे के लिए कर सकते हैं, लेकिन यह बकवास है।” ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे एलन मस्क को पिछले पांच हफ्तों में बेलगाम और बेपटरी देखकर दुख है।”
Advertisment
मस्क का नया राजनीतिक कदम
Elon Musk ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन अमेरिकियों को उनकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए किया है। उन्होंने दो दलीय व्यवस्था को चुनौती देते हुए कहा, “हम लोकतंत्र में नहीं, बल्कि एक पार्टी प्रणाली में हैं, जो देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार की ओर ले जा रही है।” हालांकि, मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया कि पार्टी कहां पंजीकृत होगी। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, संघीय चुनाव आयोग (एफईसी) की हालिया फाइलिंग में ऐसी कोई जानकारी नहीं है। मस्क ने यह घोषणा ट्रंप के साथ सार्वजनिक विवाद और सरकारी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद की। ‘एक्स’ पर उपयोगकर्ताओं के समर्थन के बाद मस्क ने इस कदम को आगे बढ़ाया।
2026 चुनावों से पहले बढ़ा तनाव
Advertisment
मस्क की नई पार्टी की घोषणा ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका में 2026 के मध्यावधि चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मस्क और ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर तीखी तकरार देखने को मिली है, जिसकी वजह इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति को माना जा रहा है। मस्क का यह कदम अमेरिकी राजनीति में ध्रुवीकरण को और बढ़ा सकता है।
गाजा और ईरान पर ट्रंप का बड़ा दावा
ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका, इजरायल के साथ मिलकर गाजा संकट और ईरान के साथ स्थायी समझौते पर काम कर रहा है। ट्रंप ने दावा किया, “हम गाजा को लेकर एक समझौते के बहुत करीब हैं, जो इस हफ्ते हो सकता है। साथ ही, ईरान के साथ भी स्थायी डील पर विचार चल रहा है।” यह बयान वैश्विक मंच पर अमेरिका की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Advertisment
मस्क-ट्रंप विवाद और भविष्य
मस्क और ट्रंप के बीच मतभेद कोई नया नहीं है, लेकिन ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा ने इस तनाव को और बढ़ा दिया है। मस्क की पार्टी का एजेंडा अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह तकनीक, नवाचार और आर्थिक सुधारों पर केंद्रित हो सकती है। दूसरी ओर, ट्रंप का मानना है कि यह कदम राजनीतिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाएगा।
Advertisment
donald trump elon musk tweet | elon musk latest news | Elon Musk party launch | Elon Musk vs Donald Trump
donald trump
elon musk
elon musk latest news
Elon Musk party launch
donald trump elon musk tweet
trump vs elon musk
Elon Musk vs Donald Trump
Advertisment