Advertisment

Explainer: इमरान की मौत से नहीं छटे आशंकाओं के बादल, यूएन ने कहा, वे और उनके अधिकार सुरक्षित रहने चाहिए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने हालातों पर चिंता व्यक्त की है और पाकिस्तान को यूएन महासचिव के उप-प्रवक्ता ने तगड़ी हिदायत दे डाली है। उन्होंने याद दिलाया है कि जेल में रखे गए इमरान खान के हक क्या हैं?

author-image
Mukesh Pandit
imran Khan

प्रतीकात्मक तस्वीर

लाहौर, वाईबीएन डेस्क।पाकिस्तान की जेल में इमरान खान की हत्या होने की खबर से दुनिया भर में हलचल मची हुई है। इस बीच पीटीआई के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत होने की खबर से पाकिस्तान में क्रोध की चिंगारी सुलग रही है। हालांकि सरकार, पाकिस्तान तहरीक ए इस्लाम (PTI) पार्टी नेताओं ने इमरान की खराब सेहत और हाई-सिक्योरिटी जेल में ट्रांसफर की खबरों को खारिज कर दिया है, लेकिन अब भी इमरान से मिलने की किसी को इजाजत नहीं जा रही है। इससे लोगों को सरकार की बात पर रत्तीभर यकीन नहीं है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने हालातों पर चिंता व्यक्त की है और पाकिस्तान को यूएन महासचिव के उप-प्रवक्ता ने तगड़ी हिदायत दे डाली है। उन्होंने याद दिलाया है कि जेल में रखे गए इमरान खान के हक क्या हैं?

इमरान के अधिकार पूरी तरह सुरक्षित रहें, यूएन 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने समाचार एजेंसी न्यूज 18 से बातचीत के दौरान इमरान खान लेकर बढ़ रही चिंता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इमरान की हत्या की अफवाहों के बीच पाकिस्तान को मैसेज देते हुए कहा है कि ‘उनके अधिकार पूरी तरह सुरक्षित रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि इमरान खान के अधिकारों का पूरा सम्मान होना चाहिए और उनका कानूनी तरीके से पालन भी जरूरी है’

बहन ने कहा, हमें मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा

उधर, इमरान के घरवाले और सैकड़ों समर्थक जेल के बाहर खड़े इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पाकिस्तान के आलाधिकारियों ने इमरान खान की शक्ल नहीं दिखाई है, जिसके बाद लोगों का शक गहराता जा रहा है। इमरान खान की सेहत के बारे में अफवाहों पर उनकी बहन नोरीन नियाज़ी ने कहा, "हमें कुछ नहीं पता। वे हमें कुछ नहीं बता रहे हैं, न ही किसी को उनसे मिलने दे रहे हैं। उनकी पार्टी के लोग वहां गए थे क्योंकि उनकी एक मीटिंग तय थी लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। हमें पिछले 4 हफ्तों से उनसे मिलने नहीं दिया गया। पुलिस को हमें रोकने का ऑर्डर दिया गया है और मेरा मानना ​​है कि उन्हें हमारे साथ जो चाहे करने की भी इजाज़त दी गई है। पाकिस्तान में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। कभी किसी ने इस तरह औरतों के साथ बदतमीजी नहीं की...दुनिया को पता है कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है।"

Advertisment

KP Chief Minister Sohail Afridi is accompanied by PTI supporters as they gather to visit Imran Khan outside Adiala Jail in Rawalpindi

अदियाला जेल के बाहर जमे है समर्थक

उल्लेनीय है कि उनके परिवार और पार्टी के सदस्यों ने हाल के दिनों में अदियाला जेल के बाहर मुलाकात की मांग करते हुए प्रोटेस्ट किया है। पार्टी का एक डेलीगेशन आज इमरान से मिलने जेल गया, लेकिन अधिकारियों ने फिर से मिलने से मना कर दिया। मीडिया रिपोर्टों के बीच कि 73 साल के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर को उनसे मिलना और मुश्किल बनाने के लिए हाई-सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जा सकता है, जापान के निक्केई और BBC जैसे इंटरनेशनल मीडिया आउटलेट्स ने भी उनकी स्थिति पर चिंता को कवर किया। उनकी सेहत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और सुबह X पर ‘इमरान खान कहां हैं?’ ट्रेंड भी हुआ। गृह मंत्रालय ने कमेंट के लिए किए गए अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

पीएम के सलाहकार ने कहा, मौत की खबरें गलत

ARY न्यूज़ के शो ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ में एक इंटरव्यू में इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर, प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के सलाहकार ने कहा: “यह बिल्कुल गलत है। उनकी सेहत ठीक है और उनका ध्यान रखा जा रहा है। डॉक्टरों की एक टीम है जो हर हफ़्ते और रोज़ाना उनकी जांच करती है और उनकी दवा, डाइट, सुविधाओं और एक्सरसाइज़ का ध्यान रखती है।”उन्होंने कहा कि इमरान को उनके पद और हैसियत के हिसाब से सब कुछ मिल रहा है। सनाउल्लाह ने भी इमरान के ट्रांसफर की खबरों को नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और वह अभी भी अदियाला जेल में हैं।प्रधानमंत्री के सलाहकार ने कहा कि ऐसे ट्रांसफर के मामले में कोर्ट को बताना होगा।

सरकार हमें मिलने दे, पीटीआई नेता

इसी तरह, PTI के सीनेटर अली ज़फ़र ने भी डॉन न्यूज़ टीवी के शो ‘दूसरा रुख’ में एक इंटरव्यू में इन खबरों को खारिज कर दिया। PTI नेता ने कहा, “अल्लाह का शुक्र है, खबर बेबुनियाद है, लेकिन इस रिपोर्ट के बाद यह और भी ज़रूरी है कि सरकार हमें तुरंत मीटिंग का मौका दे ताकि हम खुद जाकर देख सकें।” उन्होंने आगे कहा कि एक बार मीटिंग हो जाने के बाद, वे सभी को भरोसा दिला सकते हैं कि PTI के फाउंडर ठीक हैं।ज़फ़र ने कहा कि PTI ने सीनेट में अपना विरोध दर्ज कराया है और गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी से जल्दी मीटिंग पक्का करने की रिक्वेस्ट की है। हमें लगता है कि इमरान के साथ मीटिंग कराना बहुत ज़रूरी है।

Advertisment

भारत और अफगानिस्तान पर मढ़ा आरोप

PTI के सेंट्रल इन्फॉर्मेशन सेक्रेटरी वकास अकरम ने डॉन से बात करते हुए कहा, “इमरान खान के बारे में खबरें थीं, भारत और अफगानिस्तान से खबरें थीं, झगड़ा फैलाने की कोशिश की गई; इन खबरों को गलत बताया गया है। सरकार इमरान खान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। जिओ न्यूज़ के शो ‘आज शाहजेब खानजादा के साथ’ में आए गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि जेल अधिकारियों ने इमरान की सेहत के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी, यह बात उन्होंने दिन में पहले आई मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कही। ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं, और इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इन्हें जानबूझकर फैलाया जा रहा है… यह गलत है; उनकी सेहत पूरी तरह से ठीक है, और वह ठीक हैं।”

बेटे ने कहा, उनके पिता खराब हालत में थे

इमरान के छोटे बेटे, कासिम खान ने भी पहले के सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उनके पिता “बहुत खराब हालात” में जेल में थे जो “हर पल खराब होते जा रहे थे। आज X पर एक पोस्ट में, उन्होंने एक बार फिर कहा: “पिछले छह हफ़्तों से, उन्हें (इमरान) बिना किसी ट्रांसपेरेंसी के डेथ सेल में अकेले रखा गया है। उनकी बहनों को हर बार मिलने से मना किया गया है, यहाँ तक कि कोर्ट के साफ़ ऑर्डर के बाद भी मिलने की इजाज़त है। कोई फ़ोन कॉल नहीं हुई, कोई मीटिंग नहीं हुई और ज़िंदगी का कोई सबूत नहीं मिला। मेरा और मेरे भाई का अपने पिता से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि “यह पूरी तरह से ब्लैकआउट” कोई सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं था, बल्कि उनकी हालत छिपाने और इमरान के परिवार को यह जानने से रोकने की “जानबूझकर की गई कोशिश” थी कि वह सुरक्षित हैं या नहीं।

“मैं इंटरनेशनल कम्युनिटी, ग्लोबल ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन और हर डेमोक्रेटिक आवाज़ से तुरंत दखल देने की अपील करता हूँ। ज़िंदगी का सबूत मांगें, कोर्ट के ऑर्डर के तहत पहुँच को लागू करें, इस अमानवीय अकेलेपन को खत्म करें और पाकिस्तान के सबसे पॉपुलर पॉलिटिकल लीडर की रिहाई की मांग करें, जिन्हें सिर्फ़ पॉलिटिकल वजहों से रखा गया है।” Imran Khan Appeal | Imran Khan news |  pakistan

Advertisment
pakistan imran khan Imran Khan news Imran Khan Appeal
Advertisment
Advertisment