Advertisment

California में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए गेविन न्यूसम ने किए पांच नए कानून लागू

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने पांच नए कानूनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनका उद्देश्य प्रवासियों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करना है। 'नो सीक्रेट पुलिस एक्ट' के तहत पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान मास्क पहनने से रोक लगाया गया है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-09-21T114034.062

कैलिफोर्निया वाईबीएन डेस्क : कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने प्रवासियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पांच नए कानूनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें 'नो सीक्रेट पुलिस एक्ट' भी शामिल है, जो पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान मास्क पहनने से रोकता है और संघीय एवं स्थानीय कानून प्रवर्तन की पारदर्शिता बढ़ाता है।

पांच बिलों पर हस्ताक्षर किए 

लॉस एंजिल्स के एक हाई स्कूल में शनिवार को (स्थानीय समयानुसार) बोलते हुए न्यूसम ने कहा कि उन्होंने पांच बिलों पर हस्ताक्षर कर उन्हें कानून बना दिया है। 'नो सीक्रेट पुलिस एक्ट' के तहत संघीय और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान फेस मास्क पहनने पर लगभग पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

पहचान बताने का निर्देश दिया 

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूसम ने एक विधेयक पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान अपने पहचान चिह्न या नाम प्रदर्शित करके अपनी पहचान बताने का निर्देश दिया गया है, बशर्ते वे गुप्त मिशन पर न हों।

अप्रवासियों को भी अधिकार 

मंजूर किए गए तीन अन्य विधेयकों में स्कूलों और डे-केयर सुविधाओं में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) अधिकारियों की पहुंच पर रोक लगाई गई है, अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को संवेदनशील जानकारी साझा करने या बिना वारंट के एजेंटों को आपातकालीन कक्ष में प्रवेश की अनुमति देने से प्रतिबंधित किया गया है और जब एजेंट स्कूल परिसर में आते हैं तो परिवार को सूचित करने का प्रावधान किया गया है। न्यूसम ने कहा कि यह किसी डरावनी साइंस-फिक्शन फिल्म की तरह है। बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियां, मास्क पहने लोग और लोग मानो अचानक गायब हो गए हों। न कोई कानूनी प्रक्रिया, न कोई अधिकार। अप्रवासियों को भी अधिकार हैं। हमें उनके लिए खड़े होने और विरोध करने का हक है।

Advertisment

इन कानूनों पर हस्ताक्षर किए गए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पैमाने पर अप्रवासियों को देश से निकालने से जुड़ी नीतियों को लागू करने की संभावनाओं के बीच इन कानूनों पर हस्ताक्षर किए गए। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने एक्स पर पोस्ट किया कि नए कानून ट्रंप की गैरकानूनी आव्रजन छापेमारी और कैलिफोर्निया में गिरफ्तारियों के जवाब में बनाए गए हैं। कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट्स ने जनवरी में ट्रंप के पद संभालते ही आव्रजन से जुड़े बिल तैयार करना शुरू कर दिया था। दक्षिणी कैलिफोर्निया में सख्त आव्रजन कार्रवाइयों के बाद, लॉस एंजिल्स में हफ्तों तक चले प्रदर्शनों और नेशनल गार्ड की तैनाती के कारण उनके प्रयास और तेज हो गए।

संघीय सरकार से बचाने के लिए उठाए

लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने कहा कि ये कानूनी कदम कैलिफोर्निया के लोगों को उनकी अपनी संघीय सरकार से बचाने के लिए हैं। उन्होंने इसे बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी, जहां वह गवर्नर न्यूसम और अन्य स्थानीय डेमोक्रेटिक नेताओं के साथ थीं। कैलिफोर्निया में लोग और समुदाय आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) की आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि इसके एजेंट मास्क और सादे कपड़े पहनते हैं। वहीं, दावा किया जा रहा है कि यह एजेंटों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए है।

होमलैंड सिक्योरिटी की सहायक सचिव ने कानूनों को गलत बताया

शनिवार को होमलैंड सिक्योरिटी की सहायक सचिव ट्रिशिया मैक्लॉघलिन ने नए कानूनों को घृणित बताया और कहा कि ये हमारे अधिकारियों को खतरे में डालने की कोशिश है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इन उपायों से प्रवासियों को सीमित सुरक्षा मिल सकती है और संघीय सरकार की ओर से इस पर संवैधानिक चुनौतियां भी उठाई जा सकती हैं।

Advertisment

इनपुट-आईएएनएस

trump
Advertisment
Advertisment