Advertisment

हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर अमेरिकी संसद में बरसे भारतीय मूल के सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम

सुहास सुब्रमण्यम ने कहा कि पूरे देश में हिंदू मंदिरों पर जिस तरह हमले किए जा रहे हैं, वह निंदनीय है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जानी चाहिए। कैलिफोर्निया स्थित BAPS हिंदू मंदिर को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपवित्र कर दिया था।

author-image
Mukesh Pandit
US Rep Suhas in Capitol Hill

भारतीय मूल के सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम । एक्स

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्जीनिया से निर्वाचित भारतीय मूल के सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम ने अमेरिकी संसद में हिंदू मंदिरों में की जा रही तोड़फोड़ की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में हिंदू मंदिरों पर जिस तरह हमले किए जा रहे हैं, वह निंदनीय है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जानी चाहिए। हाल ही में कैलिफोर्निया स्थित BAPS हिंदू मंदिर को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपवित्र कर दिया था।

धार्मिक स्वतंत्रता में किसी को दखल देने का हक नहीं

वर्जीनिया के इतिहास में पहली बार भारतीय मूल के अमेरिकी के रूप में जीत हासिल करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि सुहास सुब्रमण्यम ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जानी चाहिए। सभी नागरिकों की अपनी धार्मिक स्वतंत्रता है, इसमें किसी दूसरे का हस्तक्षेप बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। सुहास वर्जीनिया के 10वें कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि  मैं इंडियाना के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर से लेकर यूटा के श्री राधा कृष्ण मंदिर तक, पूरे देश में हिंदू मंदिरों पर हुए हालिया घृणित हमलों की निंदा करता हूं।

अमेरिका में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाएं हाल ही में बढ़ रही हैं। इंडियाना के ग्रीनवुड सिटी स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया। मंदिर के साइनबोर्ड को विकृत कर दिया गया है। शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना की निंदा की थी और उपद्रवियों के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है। 

लिखे गए भारत और हिंदू विरोधी स्लोगन 

Advertisment

एक्स पोस्ट में कहा गया है, "ग्रीनवुड, इंडियाना में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य साइनबोर्ड का अपमान निंदनीय है।" साथ ही कहा गया है कि उसने "शीघ्र कार्रवाई" के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है। मंदिर परिसर की दीवारों पर भारत और हिंदू विरोधी स्लोगन भी लिखे गए। एक साल से भी कम समय के अंदर ये चौथी बार है जब किसी मंदिर पर हमला किया गया हो। यह घटना कृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त) से कुछ ही दिन पहले हुई।

अमेरिका में इसी तरह की एक और घटना में कैलिफोर्निया स्थित BAPS हिंदू मंदिर को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपवित्र कर दिया था। उस समय, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस कृत्य को "घृणित" करार दिया था और अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया था। Hindu temples attack USA | us india | us india news | us india news today 

us india news today us india news us india Hindu temples attack USA
Advertisment
Advertisment