Advertisment

US Tariffs पर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कही बड़ी बात, बोले- जल्द FTA की ओर बढ़ेंगे भारत- अमेरिका

अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगा दिया है। 7 अगस्त से 25% टैरिफ लागू था, किया गया था, रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% भी आधी रात से लागू हो गया। राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- भारत-अमेरिका जल्द फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की ओर बढ़ेंगे।

author-image
Dhiraj Dhillon
Harsh Vardhan Shringla

पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सदस्य हर्ष वर्धन श्रंगला Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाए जाने से फिलहाल भारत- अमेरिका संबंधों में तल्खी नजर आ रही है। आज से भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ बढ़कर 50%  हो गया है, बता दें कि 7 अगस्त को अमेरिका ने 25 % टैरिफ लागू किया था और 27 अगस्त से अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू करते हुए इसे 50% कर दिया है। अतिरिक्त टैरिफ अमेरिका की दवाब नीति है और इसे रूस से तेल खरीदने पर जुर्माने के अंदाज में लगाया गया है हालांकि अमेरिका खुद रूस के साथ एनर्जी को लेकर समझौते कर रहा है। इस बीच राज्यसभा सदस्य और पूर्व डिप्लोमेट हर्षवर्धन श्रंगला का बड़ा बयान आया है। श्रंगला ने उम्मीद जताई है कि भारत- अमेरिका के बीच यह ट्रेड वार जल्द थमेगा और अमेरिका, भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर आगे बढ़ेंगे।

हर्षवर्धन श्रृंगला का बड़ा बयान

वर्जीनिया के रेस्टन में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- यह स्थिति अस्थायी है और दोनों देश जल्द ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा- निर्यात पर 50% टैरिफ जरूर चिंता का विषय है, लेकिन इससे भारत-अमेरिका संबंधों की बुनियाद कमजोर नहीं होगी। श्रृंगला ने बताया कि भारत इस स्थिति से निपटने के लिए विकल्प तैयार कर रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, यूएई और ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर समझौते किए हैं और यूरोपीय संघ के साथ समझौता अंतिम चरण में है। इससे भारतीय निर्यातकों को नए बाजार मिलेंगे।

रिश्तों में गहराई और मजबूती

पूर्व विदेश सचिव ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह साझा मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित हैं। उन्होंने अमेरिका में सर्जियो गोर को नए राजदूत के रूप में नियुक्त किए जाने को दोनों देशों के रिश्तों में सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला कदम बताया। श्रृंगला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साझेदारी को “विशेष और मजबूत” बताया। उन्होंने याद दिलाया कि ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे कार्यक्रमों से दोनों नेताओं के रिश्ते और गहरे हुए। श्रृंगला ने उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही संतुलित और पारस्परिक लाभकारी मुक्त व्यापार समझौता होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा तनाव खत्म होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा की संभावना मजबूत है।

donald trump tariffs | trump tariff announcement | trump tariff on india 

trump tariff on india trump tariff announcement donald trump tariffs
Advertisment
Advertisment