Advertisment

Tariff: मामूली टैरिफ लगाता है भारत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- चीन है उथल- पुथल की असली वजह

पीयूष गोयल बोले- अमेरिका पर भारत का प्रभावी टैरिफ केवल- 7-8 प्रतिशत है। उन्होंने वैश्विक बाजार में उथल पुथल के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भारत निष्पक्ष देशों के साथ व्यापार समझौते करेगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि America पर India का प्रभावी Tariff केवल 7 से 8 प्रतिशत के आसपास है, जो अधिक नहीं माना जा सकता। उन्होंने अमेरिका के साथ जारी व्यापार समझौता वार्ता पर टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन यह जरूर कहा कि भारत उन देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते करने के लिए आश्वस्त है, जो निष्पक्ष और पारदर्शी व्यापार नीतियों का पालन करते हैं। इसके साथ ही पीयूष गोयल ने व्यापारिक नीतियों को लेकर China पर हमला बोला।

चीन की अनुचित व्यापार नीतियां जिम्मेदार

पीयूष गोयल ने वैश्विक व्यापार में मौजूदा अस्थिरता के लिए चीन की अनुचित व्यापार नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD को वर्तमान समय में भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम वैश्वीकरण के अंत के दौर में नहीं, बल्कि पुनर्वैश्वीकरण के दौर में हैं, जहां साफ-सुथरी और निष्पक्ष व्यापार नीति अपनाने वाले देशों के साथ साझेदारी भारत के लिए बेहतर अवसर ला सकती है।

Advertisment

डंपिंग सुरक्षा के लिए हैं भारत के टैरिफ

अमेरिकी टैरिफ को लेकर पीयूष गोयल ने बताया कि भारत द्वारा लगाए गए टैरिफ मुख्यतः अनुचित व्यापारिक प्रथाओं और डंपिंग से सुरक्षा के लिए हैं। हालांकि भारत का कुल टैरिफ करीब 17 प्रतिशत है, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा उन वस्तुओं पर है जिन्हें भारत आयात नहीं करता, इसीलिए प्रभावी टैरिफ करीब 7-8 प्रतिशत रह जाता है।

कम टैरिफ वाले देशों को कैसे रोकेगा अमेरिका

Advertisment

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने सवाल उठाया कि अमेरिका उन उत्पादों पर टैरिफ कैसे लागू करेगा जो कम टैरिफ वाले देशों के माध्यम से होकर आते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में जब चीन पर ऊंचा टैरिफ लगाया गया था, तब वियतनाम को माध्यम बनाकर चीनी माल अमेरिका पहुंचा। 

India china america Tariff donald trump tariff
Advertisment
Advertisment