Advertisment

Israel- Iran War: ईरानी मिसाइलों ने इजरायल में मचाई तबाही, वीडियो देखें

ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया। जवाब में ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं। एश्होड सिटी में धमाकों के वीडियो वायरल, पूरे देश में वॉर सायरन।

author-image
Dhiraj Dhillon
वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर | यंग भारत न्यूज

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर | यंग भारत न्यूज

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Israel- Iran War:ईरान और इजरायल के बीच युद्ध हर बीतते दिन के साथ और अधिक गंभीर होता जा रहा है। रविवार सुबह अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों — फोर्डो, नतांज और इस्फहान — पर भीषण हवाई हमले किए गए। इन हमलों ने न केवल ईरान को झकझोर कर रख दिया बल्कि पूरे पश्चिम एशिया को युद्ध की आग में धकेल दिया है। इसके तुरंत बाद ईरान ने अमेरिका को खुली धमकी दी और कहा कि "परमाणु ठिकानों पर हमला, ईरान की सेना पर हमला करने जैसा है।" इसी के साथ ईरान ने इजरायल पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सोमवार को दर्जनों मिसाइलें दागीं।

एश्होड में मिसाइल हमला, वीडियो वायरल

Israel- Iran War: उत्तरी इजरायल के एश्होड शहर में हुए ईरानी मिसाइल हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक डैशकैम फुटेज में देखा जा सकता है कि मिसाइल ब्लास्ट के बाद कैसे मलबा और पत्थर आसमान में उड़ते हैं। हमले के कुछ ही पल बाद कार की विंडशील्ड पूरी तरह से धूल से भर जाती है। सूत्रों के अनुसार, ये मिसाइल हमला एश्होड के पास एक पावर स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया। हालांकि टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शहर के कई हिस्सों में विस्फोट के प्रभाव देखे गए हैं।

40 मिनट तक दागी गईं मिसाइलें, इजरायल में सायरन

Israel- Iran War: ईरान की ओर से इजरायल पर करीब 40 मिनट तक लगातार मिसाइलें दागी गईं, जिससे पूरे देश में वॉर सायरन गूंजने लगे। आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते देखे गए हैं।यह हमला दर्शाता है कि ईरान-इजरायल टकराव अब वैश्विक युद्ध की ओर बढ़ रहा है, जिसमें अमेरिका की प्रत्यक्ष सैन्य कार्रवाई और रूस जैसे देशों की प्रतिक्रियाएं इसे और जटिल बना रही हैं।
Advertisment
Iran Israel conflict 2025 | iran israel war | iran missile attack on israel video
Iran Israel conflict 2025 iran israel war iran missile attack on israel video
Advertisment
Advertisment