Advertisment

Suspense over Iran-Israel ceasefire: अरागची ने ट्रंप के दावे को बताया झूठा

ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर भ्रम की स्थिति। ईरानी विदेश मंत्री ने ट्रंप के युद्धविराम दावे को खारिज किया। अभी तक कोई औपचारिक सहमति नहीं बनी है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Iranian Foreign Minister Araghchi

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Iran–Israel War:ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर का ऐलान किए जाने के कुछ घंटों बाद ही ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने इन दावों को खारिज कर दिया है। ट्रंप ने दावा किया था कि ईरान और इजरायल के बीच "पूर्ण और अंतिम युद्धविराम" पर सहमति बन चुकी है, जो 6 घंटे के भीतर प्रभावी होगा और 24 घंटे में औपचारिक तौर पर युद्ध समाप्त माना जाएगा।

ईरानी विदेश मंत्री का तीखा बयान

Iran–Israel Conflicts: हालांकि, ईरानी विदेश मंत्री अरागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर लिखा-"ईरान ने बार-बार स्पष्ट किया है कि युद्ध की शुरुआत इजरायल ने की, न कि ईरान ने। इस समय तक किसी भी युद्धविराम या सैन्य कार्रवाई रोकने पर कोई औपचारिक सहमति नहीं बनी है। यदि इजरायली शासन तेहरान समयानुसार सुबह 4 बजे तक अपनी अवैध आक्रामकता बंद कर देता है, तो ईरान भी आगे की प्रतिक्रिया से परहेज करेगा। हालांकि, हमारी सैन्य कार्रवाई को रोकने का अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।"

trump

ट्रंप का दावा बनाम ईरान का इंकार

Iran–Israel ceasefire:डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने वैश्विक स्तर पर एक राहत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन ईरान के स्पष्ट इंकार ने स्थिति को फिर से उलझा दिया है। सवाल यह भी उठता है कि क्या ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान बिना ईरान की सहमति के कर दिया? क्या यह राजनयिक जल्दबाजी या भ्रम का परिणाम है?सूत्रों के अनुसार, ईरान कतर के माध्यम से मध्यस्थता को तरजीह दे रहा है और अमेरिका की सीधी पहल से दूरी बनाए हुए है।

मध्य पूर्व में शांति अभी दूर

Advertisment
इस घटनाक्रम ने स्पष्ट कर दिया है कि भले ही कुछ पक्ष युद्ध समाप्ति की बात कर रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मध्य पूर्व में तनावपूर्ण हालात अभी बरकरार हैं, और जब तक दोनों पक्षों की स्पष्ट सहमति नहीं बनती, तब तक किसी भी प्रकार के युद्ध विराम की औपचारिक घोषणा संदिग्ध बनी रहेगी।ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम की स्थिति अभी भी अधर में लटकी हुई है। डोनाल्ड ट्रंप का दावा जहां आशा जगा रहा था, वहीं ईरान का इंकार दिखाता है कि शांति की राह इतनी आसान नहीं है। आने वाले घंटों में यदि इजरायल अपनी सैन्य कार्रवाई रोकता है, तो हालात बदल सकते हैं, लेकिन अभी के लिए 'पिक्चर अभी बाकी है'।
us iran war | us iran conflict | iran israel war | Iran Israel conflict 2025
us iran war Iran Israel conflict 2025 iran israel war us iran conflict
Advertisment
Advertisment