Advertisment

Iran's stern warning: “मिस्टर ट्रंप, आपने शुरू किया है, अब हम खत्म करेंगे”

अमेरिका के परमाणु हमले के बाद ईरान का बड़ा बयान—“मिस्टर ट्रंप, आपने जंग की शुरुआत की है, अब इसे हम खत्म करेंगे।” जानें ईरान की प्रतिक्रिया और तनाव बढ़ने के संकेत।

author-image
Dhiraj Dhillon
Supreme Leader of Iran Ayatollah Khamenei

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किए जाने के बाद पश्चिम एशिया में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले के बाद ईरान ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी दी है। ईरानी सैन्य प्रवक्ता ने दो टूक कहा-“मिस्टर ट्रंप, आपने जंग की शुरुआत की है, अब इसे खत्म करने की जिम्मेदारी हमारी होगी।”
वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर | यंग भारत न्यूज
वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर | यंग भारत न्यूज

ईरान के इस बयान के स्पष्ट संकेत, मामला बढ़ेगा

ईरान के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि वह इस हमले को चुपचाप नहीं सहने वाला। ईरानी रक्षा मंत्रालय और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने भी संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में अमेरिका को इसका "कड़ा जवाब" दिया जाएगा।
Advertisment

फोर्दो सहित तीन ठिकानों पर हमला

शनिवार रात अमेरिका ने ईरान के जिन तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया, उनमें फोर्दो जैसे हाई-सेक्योरिटी ठिकाने भी शामिल हैं। अमेरिका के इस कदम को कई अंतरराष्ट्रीय रणनीतिकार एक बड़ा 'वार गेम' मान रहे हैं, जिसके पीछे ट्रंप की चुनावी और कूटनीतिक रणनीति छुपी हो सकती है।
America attacks Iran
Photograph: (Google)
Advertisment

क्या बढ़ेगा युद्ध का दायरा?

ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर अब दोनों देशों ने पीछे हटने का रास्ता नहीं अपनाया, तो यह टकराव एक व्यापक युद्ध का रूप ले सकता है। ईरान की ओर से अब तक कूटनीतिक माध्यमों से संयम बरता गया था, लेकिन अब अमेरिकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के आसार बढ़ गए हैं। ईरान के धार्मिक और राजनीतिक नेतृत्व की तरफ से मिले संकेतों के अनुसार, जल्द ही सैन्य या साइबर प्रतिउत्तर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Iran Israel conflict 2025 | iran israel war | america | donald trump
donald trump america iran Iran Israel conflict 2025 iran israel war
Advertisment
Advertisment