/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/cyber-attack-simbolic-image-2025-07-02-06-21-57.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। America_ Iran News:ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान के परमाणु संवर्धन केंद्रों पर हमला किया। इसके बाद अब ईरानी हैकरों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगियों को साइबर हमले की धमकी दी है। अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों ने इसे 'डिजिटल बदनामी अभियान' करार देते हुए जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Advertisment
ट्रंप के करीबियों के 100GB ईमेल लीक करने की धमकी
US- Iran Conflicts: समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रॉबर्ट नामक एक हैकर समूह ने दावा किया है कि उनके पास व्हाइट हाउस की पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स, ट्रंप की वकील लिंडसे हॉलिगन, सलाहकार रोजर स्टोन और स्टॉर्मी डेनियल्स के 100 गीगाबाइट ईमेल मौजूद हैं। हैकरों ने इन ईमेल्स को सार्वजनिक करने की धमकी दी है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/vlQO1U3OI3sxqAW1MD96.jpg)
Advertisment
CISA की प्रतिक्रिया: बदनाम करने की साजिश
अमेरिकी साइबर सुरक्षा एजेंसी CISA ने कहा कि ये धमकियां डिजिटल प्रचार अभियान का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य ट्रंप और संघीय अधिकारियों की छवि को धूमिल करना है। CISA की प्रवक्ता मार्सी मैकार्थी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- यह एक दुश्मन देश द्वारा दिया गया बयान है, जो देश को बांटने और गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
साइबर हमलों की व्यापक चेतावनी
Advertisment
us iran conflict:: CISA, FBI और NSA जैसी शीर्ष अमेरिकी एजेंसियों ने ईरानी साइबर हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, बिजली, यातायात, बैंकिंग और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं ईरानी हैकरों के निशाने पर हो सकती हैं, विशेषकर वे कंपनियां जिनका संबंध इजरायल से है। इन कंपनियों कोसॉफ्टवेयर अपडेट और मजबूत पासवर्ड की सलाह दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने आम नागरिकों और संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे अपने सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करें, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और संदिग्ध लिंक से बचें। अभी तक हैकरों ने बैंकों, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्रों को निशाना बनाया है, लेकिन कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/simbolic-image-cyber-attack-2025-07-02-06-22-27.jpg)
पिछले साल भी लगे थे हैकिंग के आरोप
Advertisment
US Iran Tensions:यह पहला मौका नहीं है जब ईरानी हैकरों ने अमेरिका को निशाना बनाया हो। पिछले साल तीन ईरानी नागरिकों पर ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान और डेमोक्रेट नेताओं जो बाइडेन व कमला हैरिस को निशाना बनाने के आरोप लगे थे। हालांकि वे अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए थे।
Advertisment