/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/befunky-collage-39-2025-09-12-16-59-52.jpg)
फाइल फोटो
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक आपात बैठक के दौरान पाकिस्तान और इजरायल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस बैठक में पाकिस्तान ने दोहा हमले को लेकर इजरायल की आलोचना की, लेकिन जवाब में इजरायल ने पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए उसे ओसामा बिन लादेन की याद दिला दी। बैठक का एजेंडा 'मध्य पूर्व की स्थिति' पर केंद्रित था, जिसे अल्जीरिया, पाकिस्तान और सोमालिया के अनुरोध पर बुलाया गया था। फ्रांस और ब्रिटेन ने भी इस बैठक को समर्थन दिया।
डैनी डैनॉन ने तीखा हमला बोला
बैठक के दौरान पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने दोहा में हुए कथित इजरायली हमले की निंदा की। उन्होंने इस कार्रवाई को कतर की संप्रभुता के खिलाफ बताया और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला इजरायली आक्रामकता का हिस्सा है, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर करता है। पाकिस्तान की आलोचना का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि डैनी डैनॉन ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा जब अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था, तब सवाल यह नहीं उठा कि विदेशी धरती पर कार्रवाई क्यों हुई। असली सवाल यह था कि आतंकवादी को पनाह क्यों दी गई थी। डैनॉन ने जोर देकर कहा कि जैसे बिन लादेन को कोई छूट नहीं दी गई, वैसे ही हमास को भी नहीं दी जा सकती।
दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया
इस तुलना पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। राजदूत असीम इफ्तिखार ने इसे अस्वीकार्य और हास्यास्पद" बताया और खारिज कर दिया। इजरायली राजदूत ने फिर से जवाब देते हुए पाकिस्तान और उसके समर्थक देशों पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शायद मेरे शब्दों से कुछ देशों को ठेस पहुंची हो, लेकिन मेरे बयान तथ्यों पर आधारित हैं। बिन लादेन पाकिस्तान में मारा गया और किसी ने अमेरिका की आलोचना नहीं की। जब अन्य देश आतंकवादियों पर कार्रवाई करते हैं, तो उन्हें भी दोष नहीं दिया जाता। उन्होंने आगे कहा कि आप 9/11 की सच्चाई नहीं बदल सकते, न ही यह तथ्य कि बिन लादेन पाकिस्तान की जमीन पर छिपा बैठा था। जब आप इजरायल की आलोचना करें, तो पहले अपने देश के लिए तय किए गए मानकों पर भी नजर डालिए।
इनपुट-आईएएनएस
unsc | unsc india pakistan | UNSC on Pahalgam Attack