/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/kqnsPqjwn06UxOTnIJis.png)
Photograph: (google )
वाईबीएन नेटवर्क: इसराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध के बीच हमास ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है जिसने पूरे इसराइल का दर्द सामने ला दिया है। दरअसल हमास ने इसराइल पर दबाव बनाने के लिए इजराइली बंधकों के वीडियो सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है।
जब हमास ने एक इजरायली बंधक लड़की का वीडियो जारी किया तो पूरा इजरायल चौंक गया। हमास की सशस्त्र शाखा एज़ेदीन अल-क़स्साम ब्रिगेड ने शनिवार (4 जनवरी) को इजरायली सेना की एक 19 वर्षीय महिला का वीडियो जारी किया। 30 सेकंड के इस वीडियो में इजरायली महिला फ़ैज़ी इजरायली सरकार से अपनी रिहाई के बारे में बात कर रही है।
ये भी पढ़ें: AMERICAN NSA VISIT: ट्रंप की शपथ से पहले जेक सुलिवन की यात्रा के मायने
इस इसरायली महिला सैनिक को 2023 में गाजा में हुए हमले के दौरान बंधक बनाया गया था। इस महिला सैनिक का नाम लिरी अलबाग है।
APF की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, सबसे पहले तो इस वीडियो की रिकॉर्डिंग की तारीख और इसके रिलीज होने की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है। 'होस्टेज एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम' ने कहा कि लिरी के परिवार ने इस वीडियो को रिलीज करने की इजाजत नहीं दी है।
ये भी पढ़ें:UFO Crash: Viral Video के पीछे क्या है राज, सच या अफवाह?
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/2amBGmCcQ1Mh6GW189i1.png)
वीडियो किसने जारी किया
लीरी अलबाग की उम्र 18 साल थी, जब उसे गाजा सीमा पर नाहल ओज बेग से बंधक बनाया गया था। लीरी के साथ 6 अन्य महिलाओं को भी बंधक बनाया गया था। आपको बता दें कि 2023 के हमले के दौरान हमास ने 251 इजरायलियों को बंधक बनाया था, जिनमें से 96 अभी भी गाजा में हैं। इजरायल का कहना है कि अब तक हमास ने 34 बंधकों को मार दिया है।
ये भी पढ़ें: Prashant Detained : गांधी मैदान में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर गिरफ्तार
हमास और उसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद समय समय पर इस तरह से बंधकों के विडिओ जारी करके इसराइल पर दबाव बनाने की कोशिश करता रहा है । यहाँ जानने योग्य बात ये है की इसराइल के साथ हमास की कतर में बातचीत शुरू होने वाली थी । इस बातचित में गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई पर बात होनी थी, लेकिन इस मामले पर आगे कोई जानकारी नहीं आई हैं ।