/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/ReTUK6w9iQz1W0jM8CQw.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मध्य पूर्व में लंबे समय से चल रही तनातनी अब सीधे युद्ध में बदल चुकी है। शुक्रवार तड़के इजरायल की वायुसेना ने ईरान की राजधानी तेहरान और उसके प्रमुख परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमला कर दिया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के नतांज और फोर्दो स्थित यूरेनियम संवर्धन केंद्रों पर भीषण धमाके हुए हैं। यहां तक कि तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी विस्फोट की खबरें सामने आई हैं। हमले के तुरंत बाद ईरान ने देशभर में आपातकाल लागू कर दिया और एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया।
ईरान ने दिखाई तस्वीरें, दिया जवाब
इजरायली हमले के तुरंत बाद ईरान ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने तस्वीरें साझा कीं। ईरानी सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया: "हमने युद्ध की शुरुआत नहीं की, लेकिन जवाब देने में देर नहीं करेंगे। अत्याचारी हमेशा हारता है।"
ईरान का पलटवार, इजरायल पर मिसाइलों की बौछार
Advertisment
जैसी आशंका थी, ईरान ने भी तेजी से जवाबी हमला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाते हुए ईरान ने दर्जनों मिसाइलें दागीं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है।
इजरायल का ऐलान – यह तो बस शुरुआत है
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “यह केवल ऑपरेशन का पहला चरण है। जब तक ईरान से खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं होता, हमारा अभियान जारी रहेगा।”
Advertisment
अमेरिका ने बनाई दूरी
इस बीच अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया है कि इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए इस हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं है। व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा: “यह इजरायल का स्वतंत्र सैन्य निर्णय है और अमेरिका इसमें शामिल नहीं है।”इस सैन्य टकराव ने पूरे क्षेत्र को एक नई और बेहद खतरनाक दिशा में धकेल दिया है। इसकी आगे की कार्रवाई पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है।
Advertisment