Advertisment

Israel- Iran Tensions: ट्रंप की चेतावनी के बाद भी इजरायल का ईरान पर हमला

ट्रंप की चेतावनी के बाद भी इजरायल का ईरान पर हमला, तेहरान और कैस्पियन तट पर धमाके। ईरानी न्यूज एजेंसियों मिजान और शार्ग ने की धमाकों की पुष्टि। जानिए ताजा अपडेट।

author-image
Dhiraj Dhillon
Israel- Iran Tension

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Israel- Iran Conflicts:इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच मंगलवार को एक बार फिर हालात बिगड़ते नजर आए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी और युद्धविराम की अपील के बावजूद इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया। ईरान की राजधानी तेहरान में दो जोरदार धमाके सुनाई दिए, जिसकी पुष्टि ईरानी न्यूज एजेंसियों मिजान और शार्ग ने की है।

ट्रंप ने कुछ घंटे पहले की थी अपील

धमाके उस समय हुए जब कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की थी। ईरानी समाचार पत्र एतेमाद और मिहान के अनुसार, धमाकों की आवाज तेहरान से करीब 200 किमी दूर कैस्पियन सागर के किनारे स्थित बाबोल और बाबोलसर में भी सुनी गई। इन क्षेत्रों में एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है।

ट्रंप ने जताई नाराजगी, युद्धविराम फिर टूटा

Israel_ Iran Ceasefire News: ट्रंप ने कहा कि युद्धविराम मंगलवार तड़के लागू हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटों में दोनों पक्षों ने इसका उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, “मैं इजरायल से भी खुश नहीं हूं।”इजरायल ने ईरान पर मिसाइल हमले का आरोप लगाया जबकि ईरान ने इनकार करते हुए कहा कि उसने कोई हमला नहीं किया।

12 दिन में 10 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत, अमेरिका भी अलर्ट

Iran vs Israel: इस 12 दिन के संघर्ष में ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल ठिकानों पर इजरायली हमले हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 10 ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मारे गए, जिनमें मोहम्मद रजा सेदीघी साबेर भी शामिल हैं। अमेरिका ने उन पर हाल ही में प्रतिबंध लगाया था।ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया था, जिसकी कड़ी निंदा कतर ने की। तुर्की और मिस्र ने युद्धविराम का स्वागत किया है, लेकिन लगातार हो रहे उल्लंघनों के चलते मध्य पूर्व में तनाव बढ़ता जा रहा है।

नेतन्याहू ने टाला बड़ा हमला: इजरायली बयान

Advertisment
Iran Israel conflict 2025: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि ट्रंप के साथ बातचीत के बाद एक बड़े हमले को टाल दिया गया। इजरायल ने केवल एक ईरानी रडार को टारगेट किया, जो कि तेहरान की मिसाइल गतिविधियों से जुड़ा बताया गया है।बयान में कहा गया कि “राष्ट्रपति ट्रंप के आग्रह पर इजरायल ने अतिरिक्त हमले नहीं किए।” इसे युद्धविराम की दिशा में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
Ceasefire Iran Israel conflict 2025 iran vs israel
Advertisment
Advertisment