/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/israeli-prime-minister-with-netanyahu-with-his-son-yair-and-wife-2025-08-06-14-13-26.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इजरायल में उस समय राजनीतिक भूचाल आ गया जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे याएर नेतन्याहू ने सेना प्रमुख एयाल जामिर पर तख्तापलट की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया। याएर ने अपने आधिकारिक ट्वीट में दावा किया कि जामिर देश में सैन्य तख्तापलट करना चाहते थे और गाजा पर इजरायल के पूर्ण नियंत्रण का विरोध कर रहे हैं। इजरायली मीडिया में यह भी सामने आया है कि जामिर की कैबिनेट के कुछ मंत्रियों से पहले भी असहमति रही है। गाजा पर सैन्य नियंत्रण को लेकर देश में लंबे समय से बहस चल रही है, लेकिन मौजूदा विवाद ने नेतन्याहू सरकार और सेना के बीच रिश्तों में तल्खी ला दी है।
नेतन्याहू के ट्वीट के बाद मचा घमासान
हिब्रू मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, याएर नेतन्याहू के इस ट्वीट के बाद देश में सियासी घमासान मच गया है। यह बात ध्यान देने योग्य है कि याएर के पास कोई सरकारी पद नहीं है, बावजूद इसके उन्होंने सेना प्रमुख जैसे उच्च अधिकारी पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। सेना प्रमुख एयाल जामिर ने याएर के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, "आप मुझ पर बेबुनियाद हमला क्यों कर रहे हैं? इससे आपको क्या हासिल होगा? और युद्ध के बीच इस तरह के आरोप लगाने का क्या उद्देश्य है?" जामिर ने साफ किया कि गाजा पर पूर्ण नियंत्रण का प्लान इजरायली सेना को मुश्किल में डाल सकता है और इससे हमास के कब्जे में मौजूद 20 बंधकों की जान खतरे में पड़ सकती है।
नेतन्याहू का बयान भी आया सामने
मामला बढ़ता देख खुद प्रधानमंत्री नेतन्याहू को भी बयान देना पड़ा। उन्होंने सेना प्रमुख को चेतावनी देते हुए कहा, "आप बार-बार इस्तीफे की धमकी मीडिया में न दें। अगर आप हमारे प्लान को नहीं मानते हैं, तो पद छोड़ने का फैसला आपका होगा।" पीएम ने यह भी कहा कि उनका बेटा अब 33 साल का हो चुका है और अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है।
गाजा पर कब्जे की योजना को लेकर विवाद गहराया
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नेतन्याहू कैबिनेट की बैठक तीन घंटे चली जिसमें गाजा पर पूर्ण नियंत्रण के प्रस्ताव और सेना की राय पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद कब्जे के प्लान पर वोटिंग की तैयारी की जा रही है। वहीं, जामिर लगातार इस योजना का विरोध कर रहे हैं और इसे सेना तथा बंधकों के लिए खतरा बता रहे हैं। israel gaza conflict | benjamin netanyahu | army |
Advertisment