Advertisment

PAK's first confession: डिप्टी PM इसहाक डार बोले- भारत ने 7 मई को किया था एयरस्ट्राइक

पाक उपप्रधानमंत्री ने पहली बार माना कि भारत ने 7 मई को रावलपिंडी एयरबेस पर एयरस्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुआ हमला, सऊदी अरब ने निभाई मध्यस्थ की भूमिका।

author-image
Dhiraj Dhillon
ISHAQ DAR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। India- Pakistan Tension: पाकिस्तान ने पहली बार भारत के 7 मई को किए गए एयरस्ट्राइक की पुष्टि की है। पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इसहाक डार ने स्वीकार किया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर हवाई हमला किया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी।

Advertisment

“भारत ने पहले हमला किया, हम तैयार ही रह गए” – इसहाक डार

जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में डार ने कहा, "हमारे जवाबी हमले की तैयारी चल रही थी, लेकिन भारत ने हमसे पहले हमला कर हमें चौंका दिया।" इससे पहले पाकिस्तानी सेना और सरकार एयरस्ट्राइक के दावे को झुठलाते रहे थे। भारत ने इस ऑपरेशन को "सटीक, नपी- तुली और गैर-उत्तेजक कार्रवाई" बताया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, हमला सिर्फ उन्हीं आतंकी ठिकानों पर किया गया था जो सीमा पार से आतंकवाद फैलाने में सक्रिय थे।

सऊदी प्रिंस की मध्यस्थता, जयशंकर से की बातचीत

Advertisment

पाक डिप्टी PM के अनुसार, हमले के तुरंत बाद सऊदी अरब के प्रिंस फैसल बिन सलमान ने संपर्क किया और कहा कि वे भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से बात कर तनाव कम करने में मदद करना चाहते हैं। डार ने बताया, "सऊदी प्रिंस ने फोन पर पूछा कि क्या वह जयशंकर से कह सकते हैं कि पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार है।"

पीएम शहबाज और जनरल मुनीर की भी स्वीकारोक्ति

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हाल में माना कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला किया और रावलपिंडी एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने 10 मई तड़के जवाबी हमले की योजना बनाई थी, लेकिन भारत के दूसरे दौर के हमले ने इसे असफल कर दिया। जनरल असीम मुनीर, जो अब फील्ड मार्शल बन चुके हैं, ने भी कहा कि "भारत नया नॉर्मल स्थापित करना चाहता है, जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पार कर आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर सके।" उनका बयान पाक अखबार डॉन में प्रकाशित हुआ।

Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर: 7 से 10 मई तक चला सैन्य टकराव

भारत का ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू हुआ। इसमें ड्रोन और मिसाइलों से पाकिस्तान व पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी शिविरों और सैन्य बेसों को निशाना बनाया गया। जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने हर बार सख्त और प्रभावी जवाब दिया।
10 मई को चार दिन की सैन्य झड़पों के बाद दोनों देशों ने अनौपचारिक युद्धविराम पर सहमति जताई।

India Pakistan Latest News | India Pakistan conflict | ceasefire India Pakistan | breaking news india pakistan

breaking news india pakistan India Pakistan conflict India Pakistan Latest News ceasefire India Pakistan
Advertisment
Advertisment