Advertisment

All Party Delegation: कुवैत में ओवैसी का पाकिस्तान पर हमला, फ्रांस में प्रियंका चतुर्वेदी ने घेरा

कुवैत में असदुद्दीन ओवैसी ने पाक सेना का मजाक उड़ाया, तो फ्रांस में प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का स्रोत बताया। जानिए दोनों सांसदों के तीखे बयान।

author-image
Dhiraj Dhillon
Asaduddin Owaisi and Priyanka Chaturvedi

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। All Party Delegation: कुवैत और फ्रांस में भारतीय सांसदों के दो तीखे बयान पाकिस्तान को लेकर चर्चा में हैं। एक ओर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बातचीत के दौरान पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री को "जोकर" बताया, तो दूसरी ओर शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय मंच से पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ करार दिया।

ओवैसी का पाकिस्तान की सेना पर तंज

Asaduddin Owaisi In Kuwait: कुवैत में एक संवाद के दौरान ओवैसी ने कहा,"कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो दी... ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं... उन्होंने 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की तस्वीर भारत पर जीत बताकर दी। ये नकल भी बिना अकल के करते हैं।"ओवैसी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फ्रांस में प्रियंका चतुर्वेदी का पाकिस्तान पर सीधा हमला

Indian Delegation: फ्रांस की राजधानी पेरिस में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गया था, जिसमें विपक्ष की ओर से प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल थीं। उन्होंने कहा:"मैं मुंबई से आती हूं, जहां सबसे भयावह आतंकी हमला हुआ था। 160 से ज़्यादा लोग मारे गए। आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में हैं। हम न केवल आक्रोशित हैं बल्कि अपने दृढ़ विश्वास के साथ खड़े हैं।"उन्होंने आगे कहा,"मैं गांधी और बुद्ध की भूमि से आती हूं, लेकिन हम कृष्ण की भूमि से भी आते हैं... और जब धर्म की रक्षा की बात आती है, तो युद्ध भी जरूरी हो जाता है।"

पाकिस्तान पर विपक्ष और सत्ता दोनों का सख्त रुख

Advertisment
All Party Delegation: इन बयानों से साफ है कि पाकिस्तान को लेकर भारत का रुख सख्त है। चाहे वो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष। ओवैसी और चतुर्वेदी दोनों ने अलग-अलग मंचों से पाकिस्तान को आतंकवाद और फर्जी प्रचार का जिम्मेदार ठहराया है।
Advertisment
Advertisment