/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/karva-chauth11-34-2025-10-18-10-28-06.png)
पाकिस्तानी हवाई हमलों में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत, राशिद खान ने की तीखी आलोचना
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पाकिस्तान के हालिया हवाई हमलों में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में आठ लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी कबीर, सिबगातुल्ला और हारून शामिल हैं। इस हमले में सात अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद अफगानिस्तान में गहरा शोक और आक्रोश देखने को मिल रहा है।
पाकिस्तान ने मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन किया
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस कार्रवाई को "बर्बर, अनैतिक और अमानवीय" बताया। राशिद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि आम नागरिकों और युवा खिलाड़ियों को निशाना बनाना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इसे मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन बताया और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के फैसले का समर्थन किया।
हमारी राष्ट्रीय गरिमा सर्वोपरि
राशिद ने लिखा, मैं पाकिस्तान के हवाई हमलों में नागरिकों की मौत से बेहद दुखी हूं। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन होनहार क्रिकेटरों की जान गई जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला पूरी तरह से अनैतिक और अमानवीय है। यह न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवता के खिलाफ भी है। राशिद ने अफगान क्रिकेट बोर्ड के फैसले को सराहते हुए लिखा कि वह इस मुश्किल घड़ी में अपने देश और नागरिकों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, हमारी राष्ट्रीय गरिमा सर्वोपरि है।
त्रिकोणीय टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया
इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच नवंबर में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है। एसीबी ने एक आधिकारिक बयान में मृत खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देते हुए इसे देश के क्रिकेट समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। बोर्ड के अनुसार, तीनों खिलाड़ी पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने के बाद उरगुन जिले लौटे थे, जहां एक सभा के दौरान उन पर हमला हुआ। ACB ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर शोक जताया और पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई की आलोचना की।