/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/zlza4MNIsQpivNmN39n9.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। India& Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अजरबैजान की राजधानी में आयोजित आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) सम्मेलन में एक बार फिर भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया। शरीफ ने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का इस्तेमाल "अकारण और लापरवाहीपूर्ण शत्रुता" दिखाने के लिए किया और इससे क्षेत्रीय शांति अस्थिर हुई। पाक पीएम ने कहा- हम कश्मीर में निर्दोष लोगों के खिलाफ हो रही बर्बरता की निंदा करते हैं। पाकिस्तान हमेशा उन अत्याचारों के खिलाफ रहेगा जो कहीं भी मासूम नागरिकों पर किए जाएं, चाहे वह गाजा हो, ईरान हो या कश्मीर।"
कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश
ECO सम्मेलन के मंच से शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश की, जबकि भारत ने हाल ही में हुए आतंकी हमले के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर यह स्पष्ट कर दिया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा। शरीफ ने अपने भाषण में इजरायल द्वारा गाजा और ईरान में की गई सैन्य कार्रवाइयों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर उस ताकत के खिलाफ खड़ा रहेगा जो निर्दोष नागरिकों पर हिंसा करती है। बता दें कि जून में इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें 600 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
पहलगाम आतंकी हमला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’
India Pakistan Latest News: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसारन घाटी, पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले में एक स्थानीय नागरिक समेत 28 पर्यटकों की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से निकले संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के भीतर स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने न सिर्फ आतंकी कैंपों को खत्म किया, बल्कि पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों और एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाया। भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन हमले शुरू किए, लेकिन भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। यह तनाव 10 मई को उस समय थमा, जब पाकिस्तान ने भारत से संघर्षविराम की अपील की। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की ओर कई रणनीतिक ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुंचाया।