Advertisment

'भारतीय पायलट नहीं पकड़ा, हमारे विमान को नुकसान पहुंचा', पाक सेना का कुबूलनामा

भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना के बारे में कई झूठी खबरें सोशल मीडिया पर चलाई गईं। अब पाकिस्तानी सेना ने खुद अपने झूठ का पर्दाफाश किया है।

author-image
Pratiksha Parashar
Ahmed Sharif Chowdhury
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना के बारे में कई झूठी खबरें सोशल मीडिया पर चलाई गईं। अब पाकिस्तानी सेना ने खुद अपनी झूठ की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। रविवार देर रात पाकिस्तान की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने अपने ऑपरेशन 'बुनयान-उन-मरसूस’ की कार्रवाई और नतीजों के बारे में बताया।

Advertisment

'विमान को पहुंचा नुकसान'

पाकिस्तान की सेना ने माना है कि हाल ही में भारत के साथ हुए सैन्य तनाव के दौरान उसके एक लड़ाकू विमान को नुकसान पहुंचा है। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने विमान के नाम या उसे हुई क्षति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह बयान रविवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया, जहां पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने वायु सेना और नौसेना अधिकारियों के साथ मिलकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद 'ऑपरेशन बुनयान-उन-मरसूस' से जुड़ी कार्रवाई और नतीजों की जानकारी देना था।

भारतीय पायलट को पकड़ने का दावा झूठा

Advertisment

लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से की गई सैन्य कार्रवाई "सटीक, संतुलित और संयमित" थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की हिरासत में कोई भारतीय पायलट है, तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसी सभी खबरें "सोशल मीडिया की अफवाहें" हैं और उनका कोई आधार नहीं है। आपको बता दें कि पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकांट्स द्वारा भारतीय वायुसेना की पायलट शिवांगी सिंह के पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था, जिसे पीआईबी ने भी खारिज कर दिया था। 

भारत पाकिस्तान तनाव और बातचीत

गौरतलब है कि शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोकने पर सहमति बनी थी। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने का ऐलान किया था। संघर्ष विराम के बाद भी पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद एक बार फिर तनाव के हालात बने थे। फिलहाल हालात सामान्य नजर आ रहे हैं और बॉर्डर पर शांति का माहौल है। सोमवार को दोनों देशों के बीच DGMO स्तर पर बातचीत होने वाली है। 

Advertisment

India Pakistan Tension | india pakistan war | Pakistan army brutality 

India Pakistan Tension india pakistan war Pakistan army brutality
Advertisment
Advertisment