/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/pm-modi-received-a-grand-welcome-of-shiv-tandav-in-brasilia-2025-07-08-07-51-09.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के विदेश दौरे के चौथे चरण में ब्राजील पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, और अर्जेंटीना का दौरा किया था। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उन्होंने 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लिया और अब वे राजकीय दौरे पर ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे हैं, जहां शिव तांडव से पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
Advertisment
ब्रासीलिया में भव्य स्वागत, शिव तांडव की गूंज
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रासीलिया में भव्य स्वागत किया गया, जिसमें पारंपरिक शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति से माहौल धार्मिक और उत्सवमय हो गया। भारतीय समुदाय के लोगों ने होटल में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों से संवाद किया और उनकी सराहना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में की सहभागिता
ब्रासीलिया स्थित होटल में आयोजित एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।प्रधानमंत्री मोदी ब्रासीलिया में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। चर्चा में रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
इन प्रमुख विषयों पर होगी चर्चा
ब्रासीलिया के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापार, निवेश औररक्षा सहयोग के अलावाऊर्जा, अंतरिक्ष,तकनीक और कृषि क्षेत्र में सहयोग के साथ हीस्वास्थ्य और नागरिक संपर्क के विषय पर चर्चा करेंगे।यह दौरा भारत और ब्राजील के संबंधों को नई दिशा देने और वैश्विक मंच पर दोनों देशों की भागीदारी बढ़ाने की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।
अंतिम चरण में जाएंगे नामीबिया
BRICSसम्मेलन के बाद ब्रासीलिया पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया रवाना होंगे। उनके इस बहुप्रतीक्षित दौरे को कूटनीतिक और रणनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Advertisment