Advertisment

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद President Trump रात 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों -फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर बड़ा सैन्य हमला किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को "बहुत सफल" बताते हुए अमेरिकी समय अनुसार रात 10 बजे व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करने का ऐलान किया।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
President Trump will address the nation at 10 pm after US attack on Iran
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | अमेरिकाराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज (22 जून) की रात 10 बजे EST पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। बता दें, अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों-फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर बड़ा सैन्य हमला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को “बहुत सफल” करार देते हुए कहा कि यह अमेरिका, इज़रायल और पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक पल है। ट्रंप ने कहा कि वह रविवार, 23 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमला

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा, "हमने ईरान के तीन परमाणु स्थलों- फोर्दो, नतांज और इस्फहान  पर बहुत सफल हमला किया है। फोर्दो पर बमों की पूरी खेप गिराई गई। सभी अमेरिकी विमान सुरक्षित ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर निकल आए हैं। अब ईरान को युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार होना चाहिए।"उन्होंने आगे लिखा, "हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में ऐसी कोई दूसरी सेना नहीं जो यह कर सकती। अब शांति का समय है!"

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, फोर्दो और नतांज ईरान के दो प्रमुख यूरेनियम संवर्धन केंद्र हैं, जिनमें नतांज पहले ही इज़रायल द्वारा हल्के हथियारों से निशाना बनाया जा चुका है। इस्फहान के पास स्थित तीसरे केंद्र में ईरान का उच्च संवर्धित यूरेनियम स्टॉकपाइल रखा गया माना जा रहा है।

इज़रायल और ईरान के जंग में अमेरिका शामिल

इस हमले से अमेरिका अब इज़रायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में खुलकर शामिल हो गया है। संघर्ष की शुरुआत 13 जून को हुई थी जब इज़रायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरानी सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला किया। जवाब में ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3’ के तहत ड्रोन और मिसाइलों से इज़रायल के ऊर्जा केंद्रों और लड़ाकू विमान ईंधन भंडारों को निशाना बनाया।

बमवर्षक ईरान हमले में शामिल थे ? 

Advertisment

इससे पहले शुक्रवार,20 जून की रात अमेरिकी B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स मिसूरी के व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से उड़ान भरते देखे गए। CNN के अनुसार, ये विमान संभवतः प्रशांत महासागर के ऊपर से गुआम की ओर बढ़ रहे हैं, हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये बमवर्षक ईरान हमले में शामिल थे या नहीं। विशेषज्ञों का मानना है कि यही B-2 बॉम्बर्स 30,000 पाउंड के ‘बंकर बस्टर’ बम  मैसिव ऑर्डनेंस पेनिट्रेटर -ले जाने में सक्षम हैं, जो विशेष रूप से फोर्दो जैसे भूमिगत परमाणु ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए बनाए गए हैं।

donald trump | president trump speaks | israel iran war

israel iran war president trump speaks donald trump
Advertisment
Advertisment