/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/russian-foreign-minister-sergei-lavrov-2025-08-24-17-56-14.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मॉस्को/नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन रूस ने उनके इन प्रयासों को बड़ा झटका देने का काम किया है। रूस ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी देश शांति वार्ता में बाधा डाल रहे हैं। रूसी विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन युद्ध को रोकना नहीं चाहते और किसी न किसी बहाने से बातचीत को अटकाते हैं।
रूसी विदेश मंत्री ने टीवी इंटरव्यू में कहा
लावरोव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपनी शर्तों पर ही पुतिन से मुलाकात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप और पुतिन की पहल पर वार्ता का जो मंच बना था, यूक्रेन उसे खत्म करने पर तुला है।उधर, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि किसी भी मुलाकात से पहले पश्चिमी देशों और अमेरिका को यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी देनी होगी ताकि रूस आगे हमला न कर सके।
रूस ने कहा यूरोपीय सेना बर्दाश्त नहीं
रूस ने जहां यूक्रेनी राष्ट्रपति की अमेरिका से शांति की गारंटी लेने की मांग को वार्ता के रास्ते में बाधा बताया है, वहीं चेतावनी भी दी कि यूक्रेन में यूरोपीय सेनाओं की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुुल मिलाकर इतना तो साफ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जा रहे शांति प्रयासों को न तो अभी तक कोई असर हुआ है और न ही आगे ऐसा होने की उम्मीद दिख रही है।
यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के परमाणु संयंत्र में आग
इसी बीच रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने शनिवार देर रात उसके कुर्स्क क्षेत्र में कई ड्रोन हमले किए। इसमें एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और विकिरण का स्तर सामान्य रहा। अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना ऐसे समय हुई जब यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता के 34 साल पूरे होने का जश्न मना रहा था। बता दें किर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।
Advertisment
russia ukraine war | Russia Ukraine latest news | Russia Ukraine drone strike | russia ukraine war hindi news live | Russia Ukraine war Hindi analysis | russia ukraine war news
russia ukraine war
russia ukraine war news
russia ukraine war hindi news live
Russia Ukraine latest news
Russia Ukraine war Hindi analysis
Russia Ukraine drone strike
Advertisment