Advertisment

Iran-Israel War: रूस की अमेरिका को चेतावनी, सैन्य दखल किया तो अच्छा नहीं होगा

ईरान-इस्राइल युद्ध को लेकर रूस ने अमेरिका को सैन्य दखल से चेताया। पुतिन और शी जिनपिंग ने इस्राइल के हमलों की निंदा की। इस्राइल ने ईरान पर अस्पताल हमले का आरोप लगाया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Putin- xi jinping

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ईरान-इस्राइल युद्ध में बढ़ते तनाव के बीच रूस ने गुरुवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि वह किसी भी सैन्य कार्रवाई से परहेज करे। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, "हम खासतौर पर वॉशिंगटन को आगाह करते हैं कि वह ईरान-इस्राइल संकट में कोई सैन्य हस्तक्षेप न करे। ऐसा करना बेहद खतरनाक होगा, जिसके नतीजे अप्रत्याशित और नुकसानदेह हो सकते हैं।" इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी इस्राइल के हवाई हमलों की कड़ी निंदा की। दोनों नेताओं ने इस तनावपूर्ण स्थिति को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने की अपील की।

जानिए शी जिनपिंग ने क्या कहा

Israel- Iran War: चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शी जिनपिंग ने कहा, "संघर्ष को और फैलने से रोकने के लिए सभी पक्ष, विशेष रूप से इस्राइल, तुरंत हमले बंद करें। युद्ध का विस्तार क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बन सकता है।"क्रेमलिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि रूस और चीन दोनों इस्राइल की कार्रवाई के खिलाफ हैं और फिलहाल युद्ध रोकना उनकी प्राथमिकता है।

इस्राइल-ईरान में बढ़ता सैन्य टकराव

Israel- Iran Tension: गुरुवार को ईरान ने जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी इस्राइल के सोरोका अस्पताल पर मिसाइल हमला किया, जिसे गंभीर माना जा रहा है। इस्राइली सेना (IDF) ने बयान में कहा कि कई ठिकानों पर मिसाइल हमले हुए, जिनमें यह अस्पताल भी शामिल है।इस हमले के तुरंत बाद इस्राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट की जगह बोलते हुए इस्राइल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "खामनेई इस्राइल का विनाश चाहते हैं। उन्होंने अस्पतालों पर हमले के आदेश दिए हैं। ऐसे व्यक्ति को अब और जीने की इजाजत नहीं दी जा सकती।"

अराक न्यूक्लियर रिएक्टर पर हमला

Israel- Iran Conflicts::इससे पहले इस्राइल ने ईरान के अराक हैवी वॉटर रिएक्टर पर घातक हवाई हमला किया था। यह हमला युद्ध के सातवें दिन हुआ, जिसके बाद दोनों देशों के बीच टकराव और तेज हो गया है। इस्राइली सेना ने हमले से पहले सोशल मीडिया पर रिएक्टर की सैटेलाइट तस्वीरें साझा करते हुए चेतावनी दी थी और आम नागरिकों से इलाका खाली करने को कहा गया था।
Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | iran israel war | iran vs israel 
Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 iran vs israel iran israel war
Advertisment
Advertisment