Advertisment

New york के मैनहट्टन में गोलीबारी में ऑफिसर समेत 5 की मौत, हमलावर ने किया सुसाइड

अमेरिका के New york में स्थित मैनहट्टन की एक ऑफिस बिल्डिंग में हुई Firing में 5 लोगों की मौत हुई, जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। इलाके में भारी दहशत देखने को मिली है।

author-image
Ranjan Kumar
newyork

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। न्यूयॉर्क में स्थित मिडटाउन मैनहट्टन में सोमवार शाम ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी हुई। 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें न्यूयॉर्क सिटी का एक ऑफ-ड्यूटी पुलिस अधिकारी भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर की पहचान नेवादा के शेन तमुरा के रूप में हुई है। तमुरा ने खुद को भी गोली मार ली। उसके पास से लास वेगास का एक कंसील्ड कैरी परमिट सहित कुछ पहचान पत्र बरामद हुए हैं। मामला अभी जांच के दायरे में है। न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के अनुसार शाम 6:30 बजे पार्क एवेन्यू की ऑफिस बिल्डिंग में गोली चलने की सूचना मिली। बिल्डिंग देश की बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों और नेशनल फुटबॉल लीग के दफ्तरों का ठिकाना है। जेसिका चेन नाम की महिला ने बताया कि वह दूसरी मंजिल पर दर्जनों लोगों के साथ प्रेजेंटेशन देख रही थीं, तभी नीचे पहली मंजिल से गोलियों की आवाज आई। डर से वह और अन्य लोग एक कॉन्फ्रेंस रूम में भागे और दरवाजे को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने कहा कि हम बहुत डर गए थे। मैंने माता-पिता को मैसेज किया था और कहा था कि मैं उनसे प्यार करती हूं।

 कई लोग जख्मी

मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बिल्डिंग में मौजूद लोगों से पुलिस की तलाशी पूरी होने तक अपनी जगह पर बने रहने की अपील की। मेयर ने कहा कि वह अस्पताल जा रहे हैं, ताकि पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों से मुलाकात कर सकें। वीडियो में दिख रहा कि बिल्डिंग से लोग हाथ ऊपर करके बाहर निकल रहे थे। यह बिल्डिंग ब्लैकस्टोन जैसी बड़ी कंपनियों और आयरलैंड के कॉन्सुलेट जनरल का कार्यालय है। 

दो घंटे तक बिल्डिंग में ही रुके रहे

पास की दूसरी ऑफिस बिल्डिंग में काम करने वाली अन्ना स्मिथ ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ खाना लेने निकली थीं, तभी फायरिंग की आवाज सुनी। लोग भागने लगे। वह और उनके साथी दो घंटे तक अपनी बिल्डिंग में ही रुके रहे। पुलिस ने जाने की इजाजत दी, तब बाहर निकले। यह बिल्डिंग मैनहट्टन के व्यस्त इलाके में है। पुलिस के मुताबिक न्यूयॉर्क सिटी में हत्या और गोलीबारी की घटनाओं में हाल के दशकों की तुलना में काफी कमी आई है, लेकिन इस तरह की वारदात ने फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं।

new york | america news

america news new york
Advertisment
Advertisment