/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/RpFeKaC4B9sz1OlQpwYK.jpg)
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विलमोर नौ महीने बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए। धरती पर आते ही सुनीता विलियम्स हाथ हिलाकर अभिवादन करतीं नजर आईं। इस मौके पर उनकी स्माइल ने पूरी दुनिया को राहत की सांस दी। सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए 17 घंटे में पूरी हुई। ड्रैगन अंतरिक्ष यान का कैप्सूल भारतीय समयानुसार 19 मार्च की सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन हुआ। इसके बाद, अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत की जांच के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की गई।
Sunita Williams: माइक्रोग्रैविटी में लंबे समय तक रहने के जोखिम, बढ़ती हैं मानसिक चुनौतियां
नासा ने किया लाइव प्रसारण
जानिए नासा और मस्क ने क्या कहा
नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के बाद आधिकारिक बयान में कहा कि सभी यात्री सकुशल धरती पर लौट आए हैं और उनकी तबीयत ठीक है। उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। नासा ने समुद्र से यात्रियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि कोस्ट गार्ड की टीम ने बेहतरीन काम किया। सफल वापसी पर स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने भी बधाई दी। मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स और नासा की टीमों ने एक और सुरक्षित अंतरिक्ष मिशन पूरा करने में सफलता हासिल की है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार भी व्यक्त किया।
286 दिन बाद धरती पर Sunita Williams, आज तड़के लौटा विमान, NASA ले दी जानकारी
अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने इस सफल अभियान को राष्ट्रपति ट्रंप की कोशिशों का नतीजा बताया। व्हाइट हाउस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: "PROMISE MADE, PROMISE KEPT: राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों को बचाने का वादा किया था। आज, वे @ElonMusk, @SpaceX और @NASA की मदद से सुरक्षित अमेरिका की खाड़ी में लौटे!" 17 घंटे की यात्रा के बाद, अंतरिक्ष यात्री जलते हुए कैप्सूल से बाहर निकले और मुस्कुराते हुए कैमरों को हाथ हिलाया। उन्हें रीक्लाइनिंग स्ट्रेचर में नियमित मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
PROMISE MADE, PROMISE KEPT: President Trump pledged to rescue the astronauts stranded in space for nine months.
— The White House (@WhiteHouse) March 18, 2025
Today, they safely splashed down in the Gulf of America, thanks to @ElonMusk, @SpaceX, and @NASA! pic.twitter.com/r01hVWAC8S
राजनाथ सिंह बोले- फिर लिख दृढ़ता का इतिहास
नासा के #Crew9 की धरती पर सुरक्षित वापसी से बहुत खुशी हुई! भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों से युक्त इस दल ने अंतरिक्ष में मानव धीरज और दृढ़ता के इतिहास को फिर से लिखा है। सुनीता विलियम्स की अविश्वसनीय यात्रा, अटूट समर्पण, दृढ़ता और संघर्ष की भावना दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। उनकी सुरक्षित वापसी अंतरिक्ष प्रेमियों और पूरी दुनिया के लिए जश्न का क्षण है। उनकी हिम्मत और उपलब्धियाँ हम सभी को गौरवान्वित करती हैं। उन्हें धरती पर सुरक्षित वापस लाने के लिए सभी हितधारकों को बधाई और बहुत-बहुत धन्यवाद।
Delighted at the safe return of NASA’s #Crew9 on earth! The crew comprising of India’s daughter Sunita Williams and other astronauts have rewritten the history of human endurance and perseverance in Space.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 19, 2025
Sunita Williams’ incredible journey, unwavering dedication, fortitude…