/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/mohammed-nizamuddin-2025-09-19-08-08-33.jpg)
मोहम्मद निज़ामुद्दीन 29 वर्ष, महबूबनगर, तेलंगाा (X/ @amjedmbt)
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका में भारतीयों को निशाना बनाया जा रहा है। मोटेल के मैनेजर की नृशंस हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि तेलंगाना के महबूबनगर ज़िले के एक 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कैलिफ़ोर्निया पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी। रूममेट से विवाद के बाद पहुंची पुलिस ने उसे गोली मार दी थी। उस पर रूममेट पर चाकू से हमले करने का गंभीर आरोप था।विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लिखे एक पत्र में, हसनुद्दीन ने अपने बेटे के शव को महबूबनगर वापस लाने में सहायता का अनुरोध किया।
One Mohammed Nizamuddin-29 years resident of Mahbubnagar District in Telangana State, who went to persue Masters in the USA and was living in Santa Clara in California was shot dead by police during a commotion with his roommates, His mortal remains are lying in a hospital in… pic.twitter.com/7S8zQFFjJU
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) September 18, 2025
रूममेट से झगड़े के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची थी
कैलिफ़ोर्निया में सॉफ्टवेयर पेशेवर मोहम्मद निज़ामुद्दीन के पिता मोहम्मद हसनुद्दीन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें अपने बेटे के एक दोस्त के ज़रिए इस घटना की जानकारी मिली। घटना 3 सितंबर की बताई जा रही है। हसनुद्दीन के अनुसार, मामली बात को लेकर निजामुद्दीन की अपने रूममेट के साथ झड़प हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें गोलीबारी की सूचना गुरुवार सुबह ही मिली। कहा जा रहा है कि पुलिस ने उसे गोली मार दी, जिससे निजामुद्दीन की मौत हो गई। हालांकि, अब इस मामले में कोई स्पष्ट विवरण नहीं मिला है।
#WATCH | Mahabubnagar, Telangana: A family from Mahabubnagar city is seeking assistance from the Indian and Telangana state governments to bring back the body of their son, Mohammad Nizamuddin, who was allegedly killed in a police shootout in California, USA, where he had gone… pic.twitter.com/Zl8Y6BGOaa
— ANI (@ANI) September 19, 2025
एमएस की पढ़ाई के बाद काम कर रहा था युवक
निज़ामुद्दीन के पिता ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में एमएस की पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद वहीं सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के तौर पर काम करने लगे थे। उधर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लिखे एक पत्र में, हसनुद्दीन ने अपने बेटे के शव को महबूबनगर वापस लाने में सहायता करने का अनुरोध किया है। उन्होंने वाशिंगटन और सैन फ़्रांसिस्को में भारतीय अधिकारियों से तत्काल मदद की मांग करते हुए लिखा, "मुझे नहीं पता कि पुलिस ने उसे गोली क्यों मारी।"मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने परिवार की अपील मीडिया के साथ साझा की और सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
This morning, Chief Morgan held a news conference to discuss the September 3, 2025 officer involved incident. We’re sharing Chief Morgan’s news conference with the community. The investigation is ongoing and no further details are available at this time. pic.twitter.com/8IvbOQOVk6
— Santa Clara Police (@SantaClaraPD) September 5, 2025
अमेरिकी पुलिस का दावा
सांता क्लारा पुलिस के अनुसार, आइजनहावर ड्राइव स्थित एक घर में अपने रूममेट पर कथित तौर पर चाकू से हमला करने के बाद पुलिस ने गोली मार दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 3 सितंबर की सुबह करीब 6:18 बजे कार्रवाई की और चाकू लिए निजामुद्दीन से आमना-सामना हुआ। उसे अस्पताल ले जाया गया और बाद में मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी चोटों का इलाज चल रहा है। पुलिस प्रमुख कोरी मॉर्गन के अनुसार, अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही दोनों रूममेट्स के बीच झगड़ा हिंसा में बदल चुका था। पुलिस ने बताया कि निज़ामुद्दीन कथित तौर पर चाकू लिए हुए था और घर में जबरन घुसने पर फिर से हमला करने की धमकी दे रहा था। मॉर्गन ने कहा, घटनास्थल से दो चाकू बरामद किए गए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)