Advertisment

Terrorist Attack in Pakistan: चैक किए I- Card, सात पंजाबियों को बस से उतारकर मार दी गोली

40 हथियारबंद अलगाववादियों ने लाहौर जा रही बस से उतारकर सात यात्रियों को गोली मार दी। यह हमला बरखान जिले में हुआ। यात्रियों को गोली मारने से पहले उनके पहचान पत्र भी चैक किए।

author-image
Dhiraj Dhillon
terrorist

Symbolic Image

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

क्वेटा,आईएएनएस।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। 40 हथियारबंद अलगाववादियों ने लाहौर जा रही एक बस में से उतारकर सात यात्रियों को गोली मार दी। दिल दहला देने वाला यह हमला बरखान जिले में हुआ। यात्रियों को गोली मारने से पहले उनके पहचान पत्र भी चैक किए गए थे। दरअसल राष्ट्रीय पहचान पत्र के जरिए यात्रियों के मूल स्टेट की पहचान करने के बाद उन्हें मौत के घाट उतारा गया है। 

Europe पर 1986 जैसी आपदा का खतरा! चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर Russia's drone attack

क्या चाहते हैं अलगाववादी

दरअसल अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगा बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से अलगाववादी विद्रोहियों और पाकिस्तान की दशकों पुरानी लड़ाई के चलते खून खराबे का गढ़ बना हुआ है। अगलगाववादी इस क्षेत्र में अधिक स्वायत्तता और क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों में हिस्सेदारी चाहते हैं। अलगाववादियों का सबसे मजबूत संगठन बलूच लिब्रेशन आर्मी (एलबीए) माना जाता है, यह एक जातीय सशस्त्र समूह है और पाकिस्तान सरकार से लगातार मोर्चा ले रहा है, हालांकि अलगाववादियों के कुछ और संगठन भी हैं।

Terror Attack: ICC चैंपियन ट्राफी से पहले पाकिस्तान में आतंकी हमला, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल...

मारे गए सभी लोग मध्य पंजाब प्रांत से

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डिप्टी कमिश्नर वकार खुर्शीद आलम ने बताया कि करीब 40 हथियारबंद लोगों के समूह ने कई बसों और वाहनों को रोका, राष्ट्रीय पहचान पत्र की जांच की और फिर सात यात्रियों को बस से उतारकर गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि मारे गए सभी सात लोग मध्य पंजाब प्रांत के थे।

Pulwama Attack: जवानों की शहादत को देश कर रहा याद, पीएम बोले-पुलवामा के नायकों का बलिदान नहीं भूलेगी दुनिया

डेरा गजा खान- बरखान हाईवे पर हुई वारदात

क्षेत्र के सहायक आयुक्त खादिम हुसैन ने कहा कि हत्याएं पंजाब के दक्षिणी शहर डेरा गजा खान को बरखान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, और हत्याओं के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को दबोचने का प्रयास लेकिन हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे।

Advertisment

Attack on Anant Singh : जानिए कौन है बाहुबली नेता अनंत सिंह, जिनपर हुआ जानलेवा हमला, 70 राउंड चली गोलियां

पिछले सप्ताह 11 लोगों की हुई थी हत्या

इसी क्षेत्र में शुक्रवार को कोयला खनिकों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। सभी हताहत कोयले की खान में काम करने वाले श्रमिक थे। पिछले साल अलगाववादियों ने बलूचिस्तान के हाइवे पर 23 लोगों को उनके वाहनों से जबरन उतारकर उनकी पहचान की जांच करने के बाद गोली से उड़ा दिया था। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। 

बलूचिस्तान में चीन का दखल भी बर्दाश्त नहीं

बलूचिस्तान में विद्रोही समूह चीनी नागरिकों और हितों को भी निशाना बनाते रहे हैं। चीन बलूचिस्तान में स्थित गहरे पानी वाले ग्वादर समुद्री बंदरगाह का विकास कर रहा है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत 65 बिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता के तहत बीजिंग ने क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं में भारी निवेश किया है, जो बेल्ट एंड रोड पहल का हिस्सा है। अलगाववादी चीन की इस पहल का लगातार विरोध कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment