/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/cbse-scholarship-53-2025-09-08-15-45-11.png)
00:00/ 00:00
यरूशलम, वाईबीएन डेस्क: यरूशलम के रामोट जंक्शन पर सोमवार सुबह आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी में पांच लोगों की जान चली गई। मैगन डेविड एडोम (एमडीए) द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार चार की मौत मौके पर ही हुई, जबकि एक घायल की बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गई। वहीं सात गंभीर, दो स्थिर और तीन में सुधार है। द टाइम्स ऑफ इजरायल ने चैनल 12 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले दो आतंकवादियों को एक सैनिक और एक हथियारबंद हरादी युवक ने मार गिराया। पुलिस ने पुष्टि की कि एक सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक ने मिलकर आतंकवादियों गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया।
यात्रियों व राहगीरों पर किया हमला
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उप पुलिस प्रमुख अवशालोम पेलेड बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस सैपर भी गोलीबारी स्थल पर मौजूद हैं और संभावित विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हमले के बाद, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा विभाग के प्रमुखों संग "सुरक्षा आकलन" कर रहे हैं। उप विदेश मंत्री शैरेन हास्केल ने भी हमले की निंदा की और कहा, "यरूशलम में एक दुखद सुबह: दो आतंकवादी रूट 62 पर एक बस में सवार हुए और यात्रियों व राहगीरों पर गोलीबारी शुरू कर दी। कई लोग मारे गए और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ितों ने बयां किया दर्द
संवेदना व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं। इजरायली नागरिक उन लोगों के खिलाफ मजबूती से और एकजुट होकर खड़े रहेंगे जो हमें नष्ट करना चाहते हैं।" बस में सवार एक महिला ने उस भयानक हमले के बारे में बताया। चैनल 12 से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि जैसे ही (ड्राइवर) ने दरवाजा खोला आतंकवादी आ गए। यह भयानक था। मैं पिछले दरवाजे पर थी, मैं सब पर गिर पड़ी और बच निकली, मैंने खुद को बचा लिया। महिला ने बताया कि जब तक गोलीबारी बंद नहीं हुई और आतंकवादी मारे नहीं गए, तब तक वह पास में ही एक अन्य वाहन के नीचे छिपी रहीं। उन्होंने आगे कहा, "वहां इतनी गोलीबारी हो रही थी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं यहां खड़ी हूं। वो मेरी सोच से परे था।
इनपुट- आईएएनएस