Advertisment

Trump's warning: ब्रिक्स से जुड़े देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ, भारत भी निशाने पर

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिक्स से जुड़े देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी। भारत भी ब्रिक्स का हिस्सा, पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में पहुंचे हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
American President Donald Trump

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी देश ब्रिक्स की नीतियों से जुड़ेगा, उसे 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कोई भी देश जो ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ जाएगा, उसके खिलाफ 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। इस नीति में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।" पोस्ट के अंत में उन्होंने कहा, "इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।" बता दें कि भारत ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) समूह का महत्वपूर्ण सदस्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील गए हुए हैं। ट्रंप की इस धमकी का असर भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों पर भी पड़ सकता है।

ट्रंप का धमकी भरा रुख

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ब्रिक्स देश वैश्विक मंच पर अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका इस कदम से ब्रिक्स के प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहा है। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि उनकी नीति में किसी देश को राहत नहीं मिलेगी।

भारत पर क्या होगा असर?

भारत के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है। अमेरिका भारत का एक बड़ा व्यापारिक साझेदार है, और अतिरिक्त टैरिफ से दोनों देशों के बीच व्यापार प्रभावित हो सकता है। भारत को इस मामले में सावधानी बरतनी होगी ताकि आर्थिक संबंधों पर नकारात्मक असर न पड़े।

अब आगे क्या होगा

ट्रंप की इस चेतावनी के बाद ब्रिक्स देशों की प्रतिक्रिया और वैश्विक व्यापार पर इसके प्रभाव पर नजर रखनी होगी। क्या भारत और अन्य ब्रिक्स देश इस धमकी का जवाब देंगे या अपनी नीतियों में बदलाव करेंगे, यह आने वाला समय बताएगा। हालांकि बता दें, ब्राजील में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ट्रंप टैरिफ की भर्त्सना की गई है और अमेरिकी राष्ट्रपति ने शायद उसी के प्रतिक्रिया स्वरूप अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
Advertisment
donald trump | donald trump on tariff | Donald trump on tariff war | donald trump tariff | donald trump tariff threat | effect of tariffs on india
effect of tariffs on india donald trump tariff threat donald trump tariff Donald trump on tariff war donald trump on tariff donald trump
Advertisment
Advertisment