Advertisment

तुर्किये के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिर छेड़ा कश्मीर राग, कहा-संघर्ष विराम से खुश हैं

तुर्किये के राष्ट्रपति तैयब एर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया और कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल संघर्ष के बाद हुए संघर्षविराम से उनका देश खुश है। 

author-image
Mukesh Pandit
turkey president

तुर्किये के राष्ट्रपति तैयब एर्दोआन। एक्स

न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क।भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खुलकर पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किये ने एक बार भारत के खिलाफ जगह उगला है। इस बार इसके लिए संयुक्त राष्ट्रमहासभा के मंच का इस्तेमाल किया। तुर्किये के राष्ट्रपति तैयब एर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया और कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल संघर्ष के बाद हुए संघर्षविराम से उनका देश खुश है। 

कहा,कश्मीरियों के हित में संवाद होना चाहिए

एर्दोआन ने कहा कि आतंकवाद-रोधी प्रयासों में भारत और पाकिस्तान के बीच सहयोग देखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के आधार पर और कश्मीर के हमारे भाइयों और बहनों के हित में संवाद के माध्यम से होना चाहिए। हम यही उम्मीद करते हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र को संबोधित करते हुये कहा, दक्षिण एशिया में हम शांति और स्थिरता को सर्वोच्च महत्व देते हैं। हमें खुशी है कि बीते अप्रैल में पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बाद संघर्षविराम स्थापित हुआ। ऐसा तनाव जो संघर्ष का रूप ले चुका था।

बार-बार किया है कश्मीर मुद्दे का जिक्र

समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, हाल के वर्षों में तुर्किये के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र में अपने संबोधन के दौरान बार-बार कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया है। भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गयी थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत के हमलों के बाद चार दिन तक दोनों देशों के बीच झड़पें हुईं और आखिरकार 10 मई को सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी। Kashmir issue United Nations | united states | united nations organization | United India 

Advertisment
United India united nations organization united states Kashmir issue United Nations
Advertisment
Advertisment