/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/european-commission-president-ursula-von-der-leyen-and-us-president-donald-trump-2025-07-28-08-04-43.jpg)
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) के बीच एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर रविवार को सहमति बन गई। इस समझौते के अनुसार, अब ईयू के अधिकतर उत्पादों पर अमेरिका में 15% टैरिफ लगाया जाएगा। यह कदम वैश्विक व्यापार में एक बड़े टकराव को टालने की दिशा में देखा जा रहा है।इस समझौते की घोषणा यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच स्कॉटलैंड के गोल्फ रिसॉर्ट में हुई एक महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद की गई।
ट्रंप बोले- अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता
ट्रंप ने वॉन डेर लेयेन से लगभग एक घंटे की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा- मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। वहीं वॉन डेर लेयेन ने कहा- 15% टैरिफ सभी प्रमुख क्षेत्रों में लागू होंगे। यह समझौता दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच हुआ है और यह स्थिरता लेकर आएगा।समझौते के अंतर्गत यूरोपीय संघ अमेरिका में लगभग 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा, साथ ही ईंधन और सैन्य उपकरणों की बड़ी खरीदारी भी की जाएगी।
स्टील और एल्युमीनियम पर 50% टैरिफ बरकरार
Advertisment
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह 15% टैरिफ ऑटोमोबाइल और अन्य सामानों पर लागू होगा, लेकिन स्टील और एल्युमीनियम पर पहले की तरह 50% टैरिफ जारी रहेगा। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने स्पष्ट किया कि 1 अगस्त से टैरिफ प्रभावी हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "कोई रियायत या विस्तार नहीं मिलेगा। सीमा शुल्क विभाग उसी दिन से शुल्क वसूलना शुरू कर देगा।"
यूरोपीय संघ ने टकराव से बचने को चुना रास्ता
इस समझौते को अमेरिका द्वारा जापान के साथ हाल ही में किए गए व्यापार समझौते के समान माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम यूरोपीय संघ द्वारा अमेरिकी धमकियों (30% तक के टैरिफ) से बचने और व्यापार स्थिरता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। उधर ट्रंप ने एक बार फिर यूरोपीय संघ पर अमेरिकी व्यापार घाटे को बढ़ाने का आरोप लगाया। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार, अमेरिका का ईयू के साथ व्यापार घाटा 2024 में 235 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।
Advertisment
ट्रंप का स्कॉटलैंड दौरा और गोल्फ कोर्स का प्रचार
राष्ट्रपति ट्रंप इन दिनों पांच दिवसीय स्कॉटलैंड दौरे पर हैं, जिसका उद्देश्य उनके पारिवारिक गोल्फ कोर्स और संपत्तियों का प्रचार-प्रसार है। वे एबरडीन और टर्नबेरी स्थित नए गोल्फ कोर्स का उद्घाटन भी करने वाले हैं।रविवार को ट्रंप के गोल्फ कोर्स के बाहर प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी झंडे और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की आलोचना करती तख्तियां लहराईं।
donald trump tariff | trump tariff announcement | trump tariff announcement 2025 | Trump Tariff Decision | trump tariffs news
donald trump tariff
trump tariffs news
trump tariff announcement
trump tariff announcement 2025
Trump Tariff Decision
Advertisment