Advertisment

अमेरिका ने कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ, Trump बोले- फेंटेनाइल सप्लाई और व्यापार घाटे की सजा

ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाने का एलान किया। 1 अगस्त 2025 से लागू होगा यह शुल्क। जानिए फेंटेनाइल संकट और व्यापार घाटे को लेकर ट्रंप ने क्या कहा।

author-image
Dhiraj Dhillon
donald trump
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 35% आयात शुल्क (Tariff) लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। ट्रंप ने इस बारे में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को पत्र लिखकर जानकारी दी। ट्रंप सरकार का नया 35% टैरिफ कनाडा-अमेरिका के दशकों पुराने व्यापारिक संबंधों को गहरा झटका दे सकता है। यह सिर्फ एक आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि एक रणनीतिक और राजनीतिक संदेश भी है, जो आने वाले दिनों में दोनों देशों के रिश्तों को प्रभावित करेगा। पत्र में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने पहले फेंटेनाइल संकट को देखते हुए कनाडा पर 25% टैरिफ लगाया था, क्योंकि कनाडा इस खतरनाक नशीली दवा की तस्करी को रोकने में विफल रहा। इसके बावजूद कनाडा ने जवाबी शुल्क लगा दिए, जिसे ट्रंप ने अमेरिका के खिलाफ प्रतिशोध बताया।

Advertisment

35% टैरिफ की मुख्य बातें

  • 1 अगस्त 2025 से सभी कनाडाई उत्पादों पर लागू।
  • अन्य देशों के माध्यम से भेजे गए उत्पादों पर भी यही टैरिफ लगेगा।
  • टैरिफ से बचने का विकल्प: कनाडाई कंपनियां अमेरिका में उत्पादन करें।
  • ट्रंप बोले- कनाडा ने डेयरी उत्पादों पर 400% तक शुल्क लगा रखा है।

USMCA समझौते पर सवाल

Advertisment
यह स्पष्ट नहीं है कि यह नया टैरिफ अमेरिका-कनाडा-मेक्सिको (USMCA) समझौते के अंतर्गत किस तरह प्रभावी होगा, क्योंकि वर्तमान में कई वस्तुएं शुल्क-मुक्त हैं। USMCA की समीक्षा 2026 में प्रस्तावित है, ऐसे में यह टैरिफ समझौते के भविष्य को प्रभावित कर सकता है। ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर कनाडा फेंटेनाइल की सप्लाई पर नियंत्रण करता है और अमेरिका के साथ व्यापारिक सहयोग बढ़ाता है, तो अमेरिका टैरिफ समीक्षा करने को तैयार है।लेकिन अगर कनाडा टैरिफ बढ़ाता है, तो अमेरिका भी जवाबी शुल्क में वृद्धि करेगा।

ब्राजील पर भी 50% शुल्क लगाया

इस सप्ताह ट्रंप ने ब्राजील पर भी 50% टैरिफ लगाने का एलान किया है, जिस पर ब्राजील सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। ट्रंप की टैरिफ रणनीति को आक्रामक और अस्थिर माना जा रहा है, जिससे अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है। जून 2025 में अमेरिका ने कनाडा से डिजिटल सर्विस टैक्स को लेकर बातचीत रोक दी थी। हालांकि जब कनाडा ने यह कर वापस लिया, तो वार्ता बहाल हुई। प्रधानमंत्री बनने के बाद मार्क कार्नी ने अमेरिका पर आर्थिक निर्भरता कम करने और यूरोपीय संघ व ब्रिटेन से संबंध मजबूत करने की नीति अपनाई है।
Advertisment
donald trump on tariff | donald trump tariff | donald trump tariffs | donald trump tariff threat | effects of tariff war | reciprocal tariff 
donald trump tariffs donald trump tariff threat donald trump on tariff reciprocal tariff donald trump tariff effects of tariff war
Advertisment
Advertisment