/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/charlie-kirk-2025-09-11-07-04-48.jpg)
हमले से ठीक पहले की तस्वीर, जिसमें किर्क संबोधित कर रहे हैं। एक्स
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क।अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीबी और रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की यूटा यूनिवर्सिटी में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। 31 वर्षीय कुर्क युवा संगठन टर्निंग पॉइंट यूएसए के सीईओ और सह-संस्थापक थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना की पुष्टि करते हुए ट्रूथ सोशल पर भावुक पोस्ट की और अमेरिकी की युवा पीढ़ी के साथ किर्क के अनोखे जुड़ाव का उल्लेख किया। यह हमला अमेरिका में वामपंथी और दक्षिणपंथी, दोनों तरह के आंदोलनों में बढ़ती राजनीतिक हिंसा के बीच हुआ है।
गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने इसे राजनीतिक हत्या बताया
ट्रुथ सोशल पर एक भावुक बयान में, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की युवा पीढ़ी के साथ किर्क के अनोखे जुड़ाव की प्रशंसा की। ट्रंप ने कहा, "अमेरिका में युवाओं के दिल को चार्ली से बेहतर कोई नहीं समझ सकता था। सभी, खासकर मैं, उन्हें प्यार और सम्मान देता था, और अब, वह हमारे बीच नहीं हैं।"
किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कॉलेज कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहे वीडियो में कर्क को खून से लथपथ होकर गिरते देखा गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है।
हमलावर ने पहन रखे थे काले कपड़े
यूटी पुलिस के अनुसार, हमलावर ने काले कपड़े पहन रखे थे और कैंपस की एक इमारत की छत से गोली चलाई। हमले के तुरंत बाद कैंपस को खाली कराया गया और कक्षाएं अनिश्चितकाल तक रद्द कर दी गईं। चार्ली पर यह हमला उस वक्त किया गया जब 31 वर्षीय किर्क छात्रों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र में चर्चा कर रहे थे। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में किर्क सफेद टेंट के नीचे हाथ में माइक लेकर बोलते दिख रहे हैं, तभी अचानक एक गोली की आवाज आती है और उनके गले से खून बहने लगता है। मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग चीखते-भागते नजर आ रहे हैं।
कास पटेल ने कहा, घटना की गहराई से जांच
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के निदेश कास पटेल ने कहा कि वह घटना पर करीबी नजर रख रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। इस हत्या की डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेताओं ने एकजुट होकर निंदा की। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूज़ॉम ने इसे 'घिनौना और निंदनीय' करार दिया है। वहीं, पूर्व सांसद गैब्रिएल गिफर्ड्स ने चार्ली की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी हत्या ने मेरा दिल तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने विश्वविद्यालय से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि वह आरोपी नहीं है।
कार्यक्रम में चार्ली के आने का हो रहा था विरोध
वहीं, पता चला है कि चार्ली किर्क का यह कार्यक्रम पहले से विवादों में था। करीब 1,000 छात्रों ने ऑनलाइन याचिका दायर कर उनकी कैंपस एंट्री पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन यूनिवर्सिटी ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देकर मंजूरी दी थी। चार्ली किर्क की गिनकी ट्रंप के करीबियों में होती थी। किर्क ने 2012 में शिकागो के उपनगर में टर्निंग प्वाइंट यूएसए की स्थापना की थी। इस संगठन का मकसद कॉलेज कैंपसों में कम टैक्स और सीमित सरकार की विचारधारा को बढ़ावा देना था। : Charlie Kirk shot | Valley University shooting | america | america news | donald trump