/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/china-birth-rate-2025-07-29-11-35-29.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन जन्मदर ठीक करने में जुटा है। इसके लिए लगातार नई-नई स्कीम ला रहा है। इसी क्रम में अब सरकार ने बच्चे के जन्म पर पिता को 1 लाख 30 हजार रुपए देने का फैसला किया है। सरकार का कहना है कि यह सब्सिडी उन बच्चों को भी दिया जाएगा, जिनकी उम्र 3 साल से कम है। चीनी सरकार का कहना है कि ऐसा करने से जन्म दर बढ़ सकती है। चीन में प्रजनन दर 1.09 है, जिसे बढ़ाकर 3 करने का लक्ष्य है। बीजिंग में घोषित इस योजना के अनुसार जन्म होते बच्चों के लिए 500 डॉलर और पैरेंट्स को 1000 डॉलर दिए जाने का प्रावधान है। यानी एक बच्चा के जन्म लेने पर परिवार को 1500 डॉलर मिलेंगे। कुल रकम 1.30 लाख हो जाएगी। सरकार ने सब्सिडी में उन बच्चों को भी जोड़ने का फैसला किया है, जो 3 साल पहले जन्म ले लिए हैं।
खाते में ट्रांसफर होगी रकम
सरकार ने कहा है कि इस सब्सिडी को पाने के लिए कोई चीनी नागरिक आवेदन कर सकता है। सरकार पैसे खाते में ट्रांसफर करेगी। सरकार ने महंगाई को देखते हुए भी यह फैसला किया है। सरकार ने सब्सिडी देने का यह फैसला एक शोध रिपोर्ट के आधार पर किया है। फुडान विश्वविद्यालय और हांगकांग विश्वविद्यालय (एचकेयू) के शोधकर्ताओं ने जून में एक शोध रिपोर्ट तैयार की, जिसमें कहा गया है कि पिता को सब्सिडी देने से जन्म दर में बढ़ोतरी हो सकती है।
कितनी है जनसंख्या?
2025 में देश की अनुमानित जनसंख्या 1,415,862,434 है। यह दुनिया की कुल जनसंख्या का 17.20% है। इस साल चीन की जनसंख्या 1,416,096,094 होने का अनुमान है। 67.55% आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती है।
china | china news | china news today | world