/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/yZGF0a3uvToOyebUE7an.png)
अगर आप RCB या KKR के प्रशंसक हैं तो आपको 18 अप्रैल 2008 की वो रात याद ही होगी , जब आईपीएल की शरुआत हुई । इंडियन प्रीमियर लीग का उद्घाटन इस तारीख को, इन दो दिग्गज टीमों के बीच हुए मुकाबले के साथ ही हुआ था। उस मैच में केकेआर ने आरसीबी और उसके प्रशंसकों को ऐसी चोट दी थी, जो शायद वो कभी नहीं भूल पाएं। असल में उस मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 140 रनों के हराकर अपना डंका बजाया था , जबकि आरसीबी को पहले ही सीजन के पहले मैच में शर्मसार होना पड़ा था। लेकिन आज सीजन 18 के उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी ने जिस तरह से केकेआर को एक तरफा मैच में धो डाला, उससे आरसीबी के प्रशंसकों को थोड़ी राहत तो मिली ही होगी।
मैकुल्लम की 158 रनों की यादगार पारी
आईपीएल के इतिहास में जब भी यादगार पारियों का जिक्र होगा , क्रिस गेल की विस्फोटक 175 रनों की पारी के साथ ही केकेआर की तरफ से खेले ब्रैंडन मैकुल्लम की 158 रनों की ताबड़ातोड़ पारी का भी जिक्र आएगा। यह पारी इसलिए भी खास रही, क्योंकि मैकुल्लम ने यह पारी आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में ही खेली थी । उनकी इस पारी ने दुनिया भर के क्रिकेटरों को खेल की नई परिभाषा बताई थी।
तीन बार की विजेता है KKR
KKR आईपीएल के इतिहास की एक ऐसी टीम है जो 7 बार प्लेऑफ में पहुंची है । इतना ही नहीं केकेआर ने वर्ष 2012 , 2014 और 2024 में तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है।
गौतम गंभीर ने जिताए 2 बार खिताब
इंडियन क्रिकेट टीम के फायर ब्रांड खिलाड़ियों में शुमार रहे गौतम गंभीर केकेआर के लिए सबसे लकी रहे। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा करवाया। उन्होंने केकेआर के लिए 122 मैच खेले और सभी में कप्तानी की। वह इस फ्रेंचाइजी के अभी तक के टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 3345 रन केकेआर के लिए खेलते हुए बनाए थे।
मनीष पांडे बने शतक जमाने वाले पहले भारतीय
वो मनीष पांडे ही थे , जिन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए 2014 के फाइनल में एक यादगार 94 रनों की पारी खेली थी । इतना ही नहीं केकेआर के लिए खेलते हुए वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने , जिन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा ।
लगातार 14 मैच जीतने का खिताब
किंग खान शाहरुक के मालिकाना हक वाली केकेआर की टीम को हमेशा से ही बॉलीवुड के साथ अन्य सितारों का जमकर समर्थन मिला है। इन अपार समर्थन के बावजूद केकेआर ने कभी भी अपनी सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने दिया है । वो केकेआर ही है, जिसने लगातार 14 मैच जीतने का खिताब अपने नाम किया है।
सुनील नारायण तुरुप का इक्का
केकेआर के पास आज भी एक ऐसा तुरुप का इक्का है, जो गेंदबाजी में विपक्षी टीम को धराशाही करने का दम रखता है और अगर बल्लेबाजी में उतर आए तो गेंदबाजों का धागा खोलने में भी कोई कसर नहीं छोड़ता। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सुनील नारायण हैं। केकेआर के लिए खेलते हुए सुनील ने 176 मैचों में 180 विकेट लिए हैं, जबिक 1534 रन बनाए हैं। कई मुकाबलों में इनके दमदार प्रदर्शन ने मैच को एकतरफा भी किया है।
कुछ दिग्गज जो केकेआर के लिए खेले
सौरव गांगूली, ब्रैंडन मैकुल्लम, गौतम गंभीर, जैक कैलिस, मनीष पांडे, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रिंकु सिंह, रॉबिन उत्थप्पा, ब्रेट ली, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, सुर्यकुमार यादव, युसुफ पठान, नीतीश राणा।