/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/mUScgqgUlsbBsiNVqk4r.jpg)
Nehal Wadhera's unbeaten 19-ball 33 took Punjab Kings
बेंगलुरु, वाईबीएन स्पोर्ट्स। IPL 2025: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बारिश से प्रभावित 14 ओवर के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को पांच विकेट से हराया। आरसीबी को 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन पर रोकने के बाद पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन का योगदान दिया। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये। भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/66UW9yPhIp0RSFbG9WRN.jpg)
डेविड का अर्द्धशतक, RCB ने बनाए 95/9
तेजी से रन बनाने के दबाव और पंजाब किंग्स की चतुर गेंदबाजी के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित 14 ओवर में आईपीएल मैच में टिम डेविड के शानदार अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी। बारिश और बूंदाबांदी के कारण मैच सवा दो घंटे की देरी से रात 9:45 बजे शुरू हुआ और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने में संकोच नहीं किया। डेविड ने 26 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए।
4 गेंद में 32 रन की अटूट साझेदारी
टिम डेविड ने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 14 गेंद में 32 रन की अटूट साझेदारी की। इसमें हेजलवुड का कोई योगदान नहीं था। डेविड ने आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ टीम के स्कोर को 90 रन के पार पहुंचाया। डेविड के अलावा केवल कप्तान रजत पाटीदार (18 गेंद में 23 रन) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/gGjxv0W50NhQpa3QyOxB.jpg)
अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए
पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो जबकि जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया। चहल और यानसेन काफी किफायती रहे। उन्होंने तीन ओवर में के अपने-अपने कोटे में क्रमश: 11 और 10 रन ही दिये। फिल सॉल्ट (04) ने पारी की पहली गेंद पर अर्शदीप का स्वागत चौके करने के बाद फिर से बडा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। कप्तान पाटीदार ने अर्शदीप के खिलाफ चौका और बार्टलेट के खिलाफ छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाये।
विराट नहीं चले
अर्शदीप ने इसके बाद दिग्गज विराट कोहली (एक) को जबकि बार्टलेट ने लियाम लिविंगस्टोन (चार) को चलता किया जिससे चार ओवर के पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन ही हो पाया। पिछले मैच में चार विकेट लेकर लय में वापसी करने वाले चहल ने जितेश शर्मा (दो) और पाटीदार को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई।
इस बीच यानसेन ने क्रुणाल (एक) और इंपैक्ट प्लेयर मनोज भंडागे को आउट किया जिससे आरसीबी ने नौंवे ओवर में 42 रन पर सात विकेट गंवा दिए। टिम डेविड ने अर्शदीप के खिलाफ दो शानदार चौके जड़े लेकिन बराड़ चौका खाने के बाद लगातार गेंदों पर भुवनेश्वर कुमार (आठ) और यश दयाल (शून्य) को चलता कर टीम में वापसी का जश्न मनाया। डेविड ने अगले दो ओवर में दो चौके और तीन छक्के जड़ टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
मैच का स्कोर
आरसीबी पारी: फिल सॉल्ट का इंग्लिस बो अर्शदीप 04 विराट कोहली का यानसेन बो आर्शदीप 01 रजत पाटीदार का बार्टलेट बो चहल 23 लियाम लिविंगस्टोन का आर्य बो बार्टलेट 04 जितेश शर्मा का वढेरा बो चहल 02 क्रुणाल पंड्या का एवं बो यानसेन 01 टिम डेविड नाबाद 50 मनोज भंडागे पगबाधा यानसेन 01 भुवनेश्वर कुमार का बार्टलेट बो हरप्रीत 08 यश दयाल पगबाधा हरप्रीत 00 जोश हेजलवुड नाबाद 00 अतिरिक्त: 01 कुल योग: 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन विकेट पतन: 1-4, 2-21, 3-26, 4-32, 5-33, 6-41, 7-42, 8-63, 9-63
गेंदबाजी: अर्शदीप 3-0-23-2 बार्टलेट 3-0-26-1 यानसेन 3-0-10-2 चहल 3-0-11-2 बराड़ 2-0-25-2 जारी।
विकेट शुरुआत में फंस रही थी लेकिन हम इससे काफ़ी बेहतर कर सकते थे। बल्लेबाज़ी में साझेदारी ज़रूरी थी लेकिन हमने नियमित तौर पर विकेट गंवाए। हमने परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया था(पड़िक्कल को नहीं खिलाने का)। विकेट काफ़ी देर तक कवर से ढंका हुआ था, इससे पंजाब को फ़ायदा मिला था। हमें अपने गेदंबाज़ी आक्रमण पर पूरा भरोसा है और बल्लेबाज़ी लाइन अप पर भी जिस तरह से उन्होंने इंटेंट दिखाया। बल्लेबाज़ी इकाई के रूप में हम अपनी ग़लतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे। रजत पाटीदार, कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु