/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/tc9HShx7gpx3VB5YHhR7.jpg)
फाइल फोटो
झारखंड के चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार सिंह की टीम के हाथों गैंगस्टर अमन साहू मारा गया है। प्रमोद कुमार सिंह झारखंड के 'दया नायक' के नाम से जाने जाते हैं। प्रमोद कुमार सिंह फिलहाल झारखंड एटीएस में डीएसपी हैं। प्रमोद कुमार पर ही कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची लाने की जिम्मेदारी थी।
यह भी पढ़ें: Aman Sahu Encounter: यूपी के गैंगस्टर विकास दूबे की स्टाइल में हुआ झारखंड के इस डॉन का अंत
कैसे हुआ अमन साव का एनकाउंटर?
प्रमोद कुमार सिंह अमन साहू को तीन वाहनों के काफिला से रायपुर से रांची के लिए रवाना हुए थे। इस बीच पलामू में एटीएस की टीम पर हमला हुआ और अमन साव को छुड़ाने की कोशिश की गई। इस हमले में एटीएस की जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मारा गया। वहीं, एटीएस के एक हवलदार राकेश कुमार जख्मी हुए हैं। प्रमोद कुमार सिंह झारखंड में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में माने जाते हैं। प्रमोद कुमार सिंह पलामू, धनबाद, रांची सहित कई इलाकों में अपराध एवं नक्सल के खिलाफ एनकाउंटर में शामिल रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/y2XX0acQv7KPOetreazo.png)
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: Amit Sahu Encounter: लॉरेंस का करीबी कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ में मारा गया, 150 अपराधों में रहा शामिल
कौन हैं DSP प्रमोद सिंह?
प्रमोद कुमार पहले भी पलामू में तैनात रहे हैं। प्रमोद कुमार सिंह 1994 बैच के सब इंस्पेक्टर रहे हैं और पलामू के चैनपुर में थाना प्रभारी भी रहे हैं। प्रमोशन होने के बाद प्रमोद कुमार सिंह फिलहाल एटीएस में डीएसपी हैं। थाना प्रभारी रहते हुए भी उन्होंने लूट के खिलाफ एनकाउंटर किया था। इस दौरान कई लुटेरे भी मारे गए थे। जिस जगह पर अमन साव का एनकाउंटर हुआ है, यहां पहले भी एनकाउंटर में डकैत मारा गया है। पलामू में तैनाती के दौरान प्रमोद सिंह ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थी। प्रमोद कुमार सिंह 2004 में लातेहार के बरवाडीह के मंडल के इलाके में एक नक्सली को एनकाउंटर में मारा था। नक्सली का एनकाउंटर करने के बाद अपने बुलेट से ही शव को लेकर थाना पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud से देशभर में 20 हजार करोड़ रुपए की चपत, संसद में हुआ खुलासा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)