/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/01-a12-2025-10-01-21-23-19.png)
शॉट लगाते भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को खेला गया पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते 6 विकेट के नुकसान पर 413 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली। इनके अलावा रेयान पराग, प्रभसिमरन सिंह और आयुष बदोनी ने अर्धशतक लगाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की पूरी टीम 33.1 ओवरों में 242 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मुकाबला 171 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था।
20.3 ओवरों में 135 रनों की साझेदारी
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की टीम को उसके ओपनरों प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 20.3 ओवरों में 135 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर प्रभसिमरन 53 गेंदों पर 56 रन बनाकर स्ट्रेकर की गेंद पर शॉ द्वारा लपके गए। उन्होंने छह चौके और दो चौके लगाए। इसके बाद आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रियांश का बाखूबी साथ दिया। इस बीच, प्रियांश ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 84 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली और 11 चौके व पांच छक्के लगाए। प्रियांश को सांगा ने अपनी गेंद पर कोनाली के हाथों कैच आउट करवाया। दूसरे छोर पर कप्तान अय्यर की ताबड़तोड़ पारी जारी रही। उन्होंने 83 गेंदों पर 110 रन बनाए। इनमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे। अय्यर को स्कॉट ने अपनी गेंद पर हार्वे के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद रेयान पराग (67) और आयुष बदोनी (50) ने अपने अर्धशतक पूरे किए। रेयान ने 42 और आयुष ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों को सदरलैंड ने कैच आउट करवाया। निशांत सिंधू 11 और रवि बिश्नोई एक रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि सूर्यांश बगैर खाता खोले आउट हुए। इस तरह भारत ए ने निर्धारित 50 ओवरों में 413 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
निशांत सिंधू को सर्वाधिक चार विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 33.1 ओवरों में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 68 रन मैकेंजी हार्वे ने बनाए। कप्तान विल सदरलैंड ने 50, लाचन शा ने 45, कूपर कोनोली ने 33 और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 23 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।
भारत ए की तरफ से निशांत सिंधू ने 6.1 ओवरों में 50 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि रवि बिश्नोई को दो विकेट मिले। भारतीय कप्तान को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें : UP News: दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने की हाथापाई और गाली-गलौज, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : UP Politics : अमित मालवीय ने दी अखिलेश को नसीहत, कहा- बेहूदा व अनपढ़ यूट्यूबर्स का प्रचार करना बंद कीजिए
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : UP News : कन्याओं के पैर धुलकर अपने हाथों से भोजन करवाया सीएम योगी ने
cricket | australia cricket | india cricket | india cricket match | India cricket team news updates | Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | Latest Kanpur News in Hindi