/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/manali-2025-09-30t12-2025-09-30-12-34-58.png)
एयर इंडिया एयरलाइंस
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी की सरोजनीनगर पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट AI 837 में यात्रियों के बीच हुई झड़प के मामले में समद अली नामक युवक को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर 2025 को शाम लगभग 6:48 बजे, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने थाना स्थानीय में लिखित शिकायत दी कि वे दिल्ली से लखनऊ यात्रा कर रहे थे। फ्लाइट में किसी कारणवश देरी हो गई, जिसके कारण उनके बगल में बैठे यात्री समद अली तेज आवाज में गाली-गलौज करने लगे। राकेश और अन्य यात्रियों द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
राकेश प्रताप सिंह की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस
विमान कर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और आरोपी को पीछे की सीट पर स्थानांतरित कर दिया। इसके बाद राकेश प्रताप सिंह ने थाना सरोजनीनगर में शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी समद अली, पुत्र मो. इस्लाम, ग्राम रज्जीपुर, थाना हथगांव, जिला फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। सरोजनीनगर पुलिस ने बताया कि फ्लाइट में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और ऐसे किसी भी हंगामे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
टेक्निकल खराबी से फ्लाइट FD-147 सुरक्षित उतारी गई, 135 यात्री सुरक्षितLucknow News:राजधानी में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैंकॉक जा रही एयर एशिया की फ्लाइट FD-147 में सोमवार रात तकनीकी खराबी के चलते हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विमान में गड़बड़ी का संदेह पायलट को हुआ और उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित किया। इसके बाद विमान को रनवे से वापस टैक्सी-वे पर लाकर सुरक्षित उतारा गया। विमान में कुल 135 यात्री सवार थे, जिन्हें किसी नुकसान के बिना बाहर निकाला गया। पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गयायह घटना रात लगभग 11:05 बजे हुई, जब विमान रनवे पर आगे बढ़ रहा था। पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि यात्रियों में शुरुआती समय में डर की स्थिति बनी रही।तकनीकी खराबी के कारण कुछ यात्रियों के टिकट रद्द कर उन्हें पैसे वापस कर दिए गए। बाकी यात्रियों को एयरलाइन की ओर से रामाडा होटल में ठहराया गया। एयर एशिया के इंजीनियर देर रात तक खराबी को ठीक करने में लगे रहे, लेकिन मंगलवार देर शाम तक समस्या पूरी तरह हल नहीं हो पाई। इसके चलते कई यात्रियों ने टिकट रिफंड करा लिया और अन्य कनेक्टिंग फ्लाइट के माध्यम से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।एयरपोर्ट प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। |
किराये के मकान में युवती ने फांसी लगाकर दी जानLucknow Crime:राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि 30 सितंबर को दोपहर करीब 3:25 बजे वजीरगंज थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन कॉलेज के पास, लालजी स्वीट हाउस के नजदीक किराए पर रह रही युवती बरखा परमार (पिता – महेश परमार), मूल निवासी – वार्ड नंबर 23, निकट आनंद वेयर हाउस, जिला रायसेन, मध्य प्रदेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर नीचे उतारा शवबताया गया कि बरखा परमार ने कमरे के रोशनदान के जंगले में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मकान मालिक ने जब कमरे का दरवाजा बंद पाया तो आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और तत्काल इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना अस्पताल के वार्डब्वॉय संदीप ने शाम करीब 4:28 बजे वजीरगंज थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।पुलिस के मुताबिक, मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मध्य प्रदेश से लखनऊ आ रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। |
पांच शातिर चोर गिरफ्तार, लैपटॉप और नकदी बरामदLucknow Crime: सर्विलांस टीम पश्चिमी जोन और थाना कैसरबाग पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लखनऊ और अन्य शहरों में कारों में रखे सामान की चोरी करते थे।पुलिस के मुताबिक, वादी अनुराग सक्सेना की कार से 25 सितंबर को बैग, डायरी, कैटलॉग, डेल कंपनी का लैपटॉप, नकदी 1660 रुपये, अन्य नकदी 3300 रुपये और आधार कार्ड चोरी हो गए थे। इस मामले में कैसरबाग थाने में केस दर्ज किया गया था।
![]()
ये आरोपी कार के पास नकदी गिराकर लोगों का ध्यान भटकाते थे30 सितंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का सारा सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रंगनाथम सी, सत्यराज टी, लोगु उर्फ लिंगरामन, अब्दुल असन और इलंगेश्वरन शामिल हैं, जो सभी तमिलनाडु और पुडुचेरी के रहने वाले हैं।पुलिस के अनुसार, ये आरोपी कार के पास नकदी गिराकर लोगों का ध्यान भटकाते थे और मौके का फायदा उठाकर कार में रखा सामान चुरा लेते थे। जरूरत पड़ने पर कार का शीशा तोड़कर भी चोरी करते थे।गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। |
महिला ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्जLucknow Crime:सरोजनीनगर के बंथरा क्षेत्र के भटगांव गांव में महिला प्रधान तारा ने गांव के तीन लोगों राजित राम, मटरू उर्फ अशर्फी और राजकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।तारा का आरोप है कि रविवार देर शाम तीनों ने उनके घर के बाहर खड़ी कार को ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मारी। उस समय तारा गेट पर बैठी थीं और उनके दोनों बेटे कार के सामने खड़े थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार आगे बढ़ गई, लेकिन तारा ने तुरंत बच्चों को खींचकर बचा लिया।पीड़िता का कहना है कि घटना पर आपत्ति जताने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। तारा का आरोप है कि राजित राम ने कहा कि उसने जान से मारने की नीयत से ही टक्कर मारी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 1.15 लाखLucknow Crime: राजधानी के गुडंबा इलाके में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से 1.15 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित अमित कुमार सिंह ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।विवेकानंदपुरम, कल्याणपुर निवासी अमित ने बताया कि उन्होंने 10 सितंबर को मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए चंडीगढ़ निवासी एजेंट अजहर के जरिए क्रू सार्ज मैरीटाइम प्रा.लि. में आवेदन किया। 12 सितंबर को ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद उन्हें ऑफर लेटर भेजा गया और जॉइनिंग के लिए भुवनेश्वर बुलाया गया।पीड़ित के मुताबिक, 17 सितंबर को भुवनेश्वर पहुंचने पर एजेंट अजहर और कंपनी के राहुल धवन ने उनसे पहले 95 हजार रुपये और फिर 20 हजार रुपये गूगलपे से मंगवाए। पैसे लेने के बाद दोनों ने मोबाइल फोन बंद कर लिए।इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। |
यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन