Advertisment

Cricket News: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम घोषित, भुवनेश्‍वर व रिंकू को मिली जगह

यूपीसीए ने सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए 19 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। यूपी के रणजी कप्‍तान करन शर्मा को कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। करन इस सीजन में संपन्‍न हुई यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्रास को दूसरी बार खिताब दिला चुके हैं।

author-image
Vivek Srivastav
25 g1

रिंकू सिंह और भुवनेश्‍वर कुमार का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए 19 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में युवा व अनुभवी दोनों खिलाड़‍ियों को जगह मिली है। यूपी के रणजी कप्‍तान करन शर्मा को टी 20 में भी कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। 

टीम में रिंकू सिंह, समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, अभिषेक गोस्वामी, प्रियम गर्ग जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के साथ अनुभवी भुवनेश्‍वर कुमार, शिवम मावी, शिवा सिंह, प्रशांत वीर जैसे गेंदबाजों को भी जगह मिली है। गौरतलब है कि करन इस सीजन में संपन्‍न हुई यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्रास को दूसरी बार खिताब दिला चुके हैं। अब उन पर सुरेश रैना की कप्तानी में वर्ष 2015-16 में पहली बार यूपी के खिताब जीतने के बाद से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म करने की जिम्मेदारी है।

यूपी के मुकाबले

तारीख    विरुद्ध    
26 नवंबर    गोवा 
28 नवंबर    जम्मू-कश्मीर
30 नवंबर    मध्य प्रदेश
02 दिसंबर    हैदराबाद
04 दिसंबर    चंडीगढ़
06 दिसंबर    महाराष्ट्र 
08 दिसंबर    बिहार

भारतीय टी-20 टीम व आइपीएल के लिए दावेदारी का मौका

सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर यूपी के युवा व अनुभवी खिलाड़ी भारतीय टी-20 टीम व आइपीएल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करेंगे। यूपी टीम के मुख्य कोच अरविंद कपूर ने बताया कि टीम में हर खिलाड़ी मैच विनर है। टीम पूरी तरह से संतुलित है। बेहतर गेंदबाज व बल्लेबाज हमारे पास हैं, जो अपने खेल से किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। हमारी टीम इस सीजन में निश्चित ही ट्रॉफी के चले आ रहे इंतजार को खत्म करेगी।

Advertisment

19 सदस्यीय टीम

कप्तान करन शर्मा, विकेटकीपर आर्यन जुयाल, अभिषेक गोस्वामी, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, सिद्धार्थ यादव, समीर रिजवी, प्रशांत वीर, माधव कौशिक, भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, वैभव चौधरी, सुनील कुमार, विप्रराज निगम, शिवा सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रिंस यादव, आराध्य यादव व आदित्य शर्मा।

यह भी पढ़ें : Kanpur News: अखिलेश दुबे के पार्क की जमीन आवंटन मामले में जांच के लिए कमेटी बनी

यह भी पढ़ें :Kanpur News: मक्का बेचने के नाम पर 1.12 करोड़ की धोखाधड़ी, पति-पत्‍नी समेत तीन पर केस

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : छात्र की स्‍कूटी सड़क पर पड़ी इंटरनेट केबल से उलझी, गिरने से सिर में लगी चोट, मौत

 Cricket news | Cricket News 2025 | Cricket News Hindi | cricket news today | India Cricket News | cricket news India | Latest Kanpur News in Hindi | kkanpur news today in hindi | kanpur news today | Kanpur News in Hindi 

Kanpur News Cricket news cricket news today kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi Cricket News Hindi cricket news India India Cricket News Cricket News 2025
Advertisment
Advertisment