/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/25-a3-2025-10-25-14-03-53.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चार साल की बच्ची के दुष्कर्म किया गया है। बच्ची अपनी दादी के साथ रात में घर के बाहर सोई थी। रात करीब तीन बजे वह घर के बाहर ही बने शौचालय के पास खून लथपथ मिली। बच्ची को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बच्ची रात में दादी के साथ लेटी थी
बच्ची के दादा ने बताया कि उनका बेटा भाईदूज पर बहू व दो साल के बेटे को लेकर ससुराल गया है। बच्ची घर पर ही थी। रोजाना की तरह बच्ची रात में दादी के साथ लेटी थी और वह खुद पास में दूसरी चारपाई पर लेटे थे जबकि उनका छोटा बेटा व बेटी छत पर सोए थे। दादा के मुताबिक सुबह करीब तीन बजे जब उनका छोटा बेटा शौचालय गया तो देखा कि बच्ची वहां जमीन पर पड़ी थी, उसे लगा कि बाथरूम करने आई होगी और यहीं लेट गई। उसने उसे उठाकर दादी के पास लिटा दिया। तभी उसे हाथ में कुछ गीला लगा, तो उसने टार्च जलाकर देखा तो खून था, बच्ची के अंदरूनी अंगों से खून निकल रहा था।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बच्ची को घाटमपुर सीएचसी भेजा। वहां, होश में आने पर बच्ची ने बताया कि उसे चोर उठा ले गए थे। अभी तक बच्ची ने इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकी है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसीपी कृष्णकांत यादव और इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले जांच की जा रही है। बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Kanpur News : तालाब में सिंघाड़ा तोड़ते वक्त नाव पलटी, 4 बच्चे डूबे, एक को ही बचाया जा सका
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव
यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us