/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/22-a1-2-2025-10-22-13-21-25.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कल्याणपुर के दो अलग अलग इलाकों में दीवाली पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को एक छात्र और एक शटरिंग कारीगर ने फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं। जांच पड़ताल के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
दादा-दादी का इकलौता सहारा था पोता
मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय शशांक पांडे 12वीं का छात्र था और कल्याणपुर कला में अपने दादा जगदीश नारायण के साथ रहता था। जगदीश नारायण के अनुसार शशांक के पिता जय नारायण की तीन साल पहले मौत हो चुकी है जबकि जय नारायण का अपनी पत्नी से 12 साल पहले तलाक हो चुका था। ऐसे में वह अपने पोते व पत्नी के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को जब वह गौरव के कमरे में गए तो देखा कि उसने फांसी लगा ली है।
दूसरी घटना नवशील धाम चौकी क्षेत्र में हुई। यहां शटरिंग कारीगर 28 वर्षीय धर्मसिंह ने फांसी लगा ली। धर्मसिंह यहां किराए पर रहता था। धर्म सिंह के पिता कीर्ति सिंह की मौत हो चुकी है, जबकि परिवार में मां, दो भाई और दो बहनें हैं।
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि दोनों लोगों की आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव
यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें
यह भी पढ़ें : Kanpur News : तालाब में सिंघाड़ा तोड़ते वक्त नाव पलटी, 4 बच्चे डूबे, एक को ही बचाया जा सका
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi