Advertisment

Kanpur Crime News : बच्‍ची से दुष्‍कर्म करने वाले चाचा को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गोली मारकर किया गिरफ्तार

घाटमपुर में एक युवक ने अपनी 4.5 साल की भतीजी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

author-image
Vivek Srivastav
27 a1 (2)

मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 4.5 साल की मासूम से दुष्‍कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मुठभेड़ के बाद ग‍िरफ्तार कर लिया है। आरोपी बच्‍ची का पारिवारिक चाचा लगता है। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे घाटमपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। 

आरोपी की पहचान गांव निवासी अनुराग उर्फ सुलखान के रूप में हुई है, उसने शुक्रवार रात को मासूम बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। बच्ची के दादा ने बताया था कि उनकी पोती रोज की तरह दादी के साथ घर के बाहर लेटी थी। रात करीब तीन बजे वह बाहर ही बने शौचालय में बेहोशी की हालत में मिली थी और उसके अंदरूनी अंगों से खून आ रहा था। साथ ही उसके होंठों पर काटने और चेहरे पर खरोंच के निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्‍ची को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां से उसे कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। 

नशे की हालत में की वारदात

शनिवार को मासूम के कपड़े 500 मीटर दूर खेत में मिले थे। बच्ची के पिता ने अनुराग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके मुताबिक अनुराग रात में नशे की हालत में घूम रहा था और उसी ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने भी जांच की और आरोपित की तलाश शुरू की। 

पुलिस पर फायर किया

इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार रात को पता चला कि अनुराग उर्फ सुलखान रतनपुर और बलाहापारा गांवों के बीच जंगलों में छिपा है। रात को जब वह पुलिस बल के साथ जंगल के पास पहुंचे तो वहां छिपे एक व्यक्ति ने फायर किया, जिसकी गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी फायरिंग में आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी। पास जाकर देखा गया तो वह आरोपित अनुराग उर्फ सुलखान ही था। घायल अवस्था में उसे घाटमपुर सीएचसी भेजा गया। 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : तालाब में सिंघाड़ा तोड़ते वक्‍त नाव पलटी, 4 बच्‍चे डूबे, एक को ही बचाया जा सका

यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव

यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें

Advertisment

Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Kanpur crime news Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News
Advertisment
Advertisment