Advertisment

Kanpur Crime News : खिड़की से सिर निकाले था युवक, तभी तेज रफ़्तार कार खंभे से टकराई, सिर सीधे खंभे से लगा, मौत

कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में गई युवक की जान। दोस्‍त अपने मालिक से झूठ बोलकर लाया था कार। दोस्‍तों के साथ घूमने निकला, कार का हो गया एक्‍सीडेंट। पुलिस ने कार चला रहे युवक को हिरासत में लिया।

author-image
Vivek Srivastav
22 a5

मौके पर छानबीन करते पुलिसकर्मी और इनसेट में कार। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानुपर के रावतपुर क्षेत्र में बुधवार तड़के सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सुबह के समय एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई। हादसे के वक्‍त पीछे की सीट पर बैठा एक युवक खिड़की से सिर निकालकर बैठा था और सिर सीधे खंभे से टकरा गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आगे बैठे दोनों युवक भी घायल हुए हैं।

बीमार मां को अस्‍पताल ले जाने के बहाने लाया कार

मिली जानकारी के अनुसार काकादेव के रहने वाले सुशील का आंबेडकर पुरम में पानी का प्लांट है। उनके अनुसार मंगलवार देर रात मसवानपुर का रहने वाला उनका कर्मचारी तनु अपनी मां को अस्पताल ले जाने की बात कह कर कार ले गया था। सुबह पता चला कि कार का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस पूछताछ में कार चला रहे तनु ने बताया कि अपने बगल की सीट बैठे मसवानपुर निवासी ऋतिक और पीछे सीट पर बैठे मसवानपुर निवासी शांतनु (18) के साथ तेज रफ्तार में शनेश्‍वर चौराहे की ओर आ रहा था।
आगे मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई, पीछे बैठे शांतनु का सिर खिड़की से बाहर था। शांतनु का सिर खंभे से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने यह भी बताया कि वह मालिक से झूठ बोलकर कार लाया था। वहीं, एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने कहा कि तनु को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव

यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : तालाब में सिंघाड़ा तोड़ते वक्‍त नाव पलटी, 4 बच्‍चे डूबे, एक को ही बचाया जा सका

Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | Kanpur Accident

Kanpur Accident Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News
Advertisment
Advertisment